डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रस्तावित दिल्ली-अमृतसर-कटड़ा एक्सप्रैस-वे में संशोधन के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन व हाईवे मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा है। गडकरी को लिखे पत्र में कैप्टन ने कहा कि इस समूचे मामले पर पुनर्विचार के बाद पंजाब सरकार ने हाईवे में संशोधन को लेकर अपनी अनुमति दी है, जोकि अमृतसर से सीधे अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे दिल्ली से संबंध रखती है। इससे महत्वपूर्ण धार्मिक स्थान डेरा बाबा नानक को साथ जोडऩे में मदद मिलेगी।
आपको बता दें कि 29 जुलाई 2017 को गडकरी के साथ हुई बैठक में राज्य सरकार ने प्रस्तावित दिल्ली-अमृतसर-कटड़ा एक्सप्रैस-वे को लेकर संशोधित प्रस्ताव पेश करने के बाद उसे 20 जनवरी 2018 को नैशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया को सौंप दिया था।
संशोधित प्रस्ताव में पंजाब सरकार ने केंद्र से मांग की कि वह एक्सप्रैस-वे के साथ डेरा बाबा नानक, कादियां, अटारी बार्डर, तरनतारन, गोइंदवाल साहिब, मक्खू, कपूरथला, जालन्धर, लुधियाना, मालेरकोटला, श्रीमुक्तसर साहिब, तलवंडी साबो, पटियाला, मूनक आदि को जोड़े। इस संशोधित प्रस्ताव को पंजाब सरकार ने पहले ही पास कर दिया है।
मजीठिया केस और भोला ड्रग रैकेट की जांच कर रहे ईडी के डिप्टी डायरेक्टर निरंंजन सिंह को आखिर क्यों देना पड़ा इस्तीफा, देखें वीडियो








