डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब के शिक्षा मंत्री ओ.पी. सोनी ने कहा है कि सी.बी.एस.ई. की तर्ज पर स्कूली पाठ्यक्रम तैयार करने के लिए एक कमेटी बनाई जाएगी जिससे हम अपने बच्चों पर बोझ घटाकर उनको समय के अनुसार शिक्षा दे सकें। उन्होंने शिक्षा विभाग और स्कूल शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों को आदेश दिया कि राज्यभर के स्कूलों को चार जोनों में बाँटकर जांच प्रक्रिया शुरू की जाए। इसके लिए बोर्ड और शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर आधारित टीमें बनाईं जाएं।
मोहाली में बोर्ड के कार्यालय में शिक्षा विभाग और स्कूल बोर्ड के अधिकारियों की मीटिंग के दौरान श्री सोनी ने कहा कि स्कूलों की जांच हफ्ते में एक बार जरूर हो और इसकी शुरुआत सरहदी क्षेत्र से की जाए। उन्होंने बोर्ड अधिकारियों से परीक्षाओं की तैयारी बाबत पूछा और कहा कि परीक्षा केंद्र इस तरह बनाए जाएँ कि विद्यार्थियों को तीन से पाँच किलोमीटर से अधिक दूर न जाना पड़े।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि पाठ्य पुस्तकें छापने के खर्चे पंजाब सरकार से दिलाने के लिए वह यत्न कर रहे हैं और जल्द ही रकम जारी हो जायेगी। उन्होंने स्कूलों में बुनियादी ढांचो के विकास के लिए भी दिशा -निर्देश दिए और कहा कि टैंडर लगाकर यह कार्य किसी मान्यता प्राप्त केंद्रीय एजेंसी से करवाया जाये और एक जिले का कार्य एक ही एजेंसी को दिया जाये।
मजीठिया केस और भोला ड्रग रैकेट की जांच कर रहे ईडी के डिप्टी डायरेक्टर निरंजन सिंह ने क्यों दिया इस्तीफा, देखें VIDEO
https://youtu.be/-IzeEZhm3eI