भारत से बातचीत करने के लिए पाकिस्तान ने अमेरिका से मदद मांगी है
वाशिंगटन। भारत से बातचीत करने के लिए पाकिस्तान ने अमेरिका से मदद मांगी है। हालांकि अमेरिका ने पाकिस्तान का यह अनुरोध ठुकरा दिया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने बताया कि उनका देश ने भारत के साथ बातचीत शुरू कराने में भूमिका अदा करने के लिए अमेरिका से अनुरोध किया। उन्होंने कहा, हमारे बीच द्विपक्षीय बातचीत अभी बंद है। इसलिए हमने अमेरिका से बातचीत में भूमिका निभाने के लिए कहा।
पाक विदेश मंत्री ने हालांकि साफ किया कि अमेरिका ने उनके इस अनुरोध को नकार दिया। कुरैशी ने कहा, हमने अमेरिका से कहा कि अब क्या आप मदद कर सकते हैं। उनका जवाब था, नहीं। वे पाकिस्तान और भारत के बीच द्विपक्षीय संवाद चाहते हैं। लेकिन कोई द्विपक्षीय गतिविधि नहीं है।
कुरैशी ने कहा, हम सीमा के पश्चिमी ओर ध्यान लगाना और आगे बढ़ना चाहते हैं। लेकिन हम यह नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि हमें पूर्व ओर (भारत के साथ सीमा पर) मुड़कर देखना होता है। यह कोई अच्छी स्थिति नहीं है। पाक विदेश मंत्री ने अमेरिकी कांग्रेस से मिले धन से चलने वाले शीर्ष थिंक टैंक ‘यूएस इंस्टीट्यूट ऑफ पीस’ में एक सवाल के जवाब में ये बातें कहीं।
https://youtu.be/4UJn77-EgEw
वार्ता बंद होने से बढ़ेगा तनाव
अमेरिका से अपना कूटनीतिक मकसद साधने में नाकाम रहे कुरैशी ने भारतीय नेताओं की टिप्पणियों का जिक्र करते हुए कहा, पाक-भारत बातचीत बंद होने से दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ सकता है। भारत से हाल में आए कुछ बयान बहुत मददगार नहीं हैं। कथित सर्जिकल स्ट्राइक और इस तरह की बातों का कोई मतलब नहीं है। यह राजनीति है। वहां चुनाव होने वाले हैं।
उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की नई सरकार बातचीत से नहीं कतरा रही है । न्यूयॉर्क में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ बैठक रद्द होने का जिक्र करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि भारत पीछे हट गया। भारत ने बैठक रद्द करने के लिए पाकिस्तान द्वारा आतंकियों का डाकटिकट जारी करने और भारतीय सुरक्षाबलों की क्रूर हत्याओं को वजह बताया था।