डेली संवाद, जालंधर
पंजाब के राज्यपाल और यूटी चंडीगढ़ के प्रशासक विजयेन्द्र पाल सिंह बदनौर आज लवली प्रोफैशनल यूनिवर्सिटी (LPU) पहुंचे। उन्होंने एलपीयू कैंपस में जनवरी माह में आयोजित होने जा रही विश्व में विशालतम 106वीं इंडियन साईंस कांग्रेस की तैयारियों की समीक्षा भारत सरकार की ओर से भेजे गए 40 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए की। गवर्नर बदनौर ने कांफ्रैंस की एग्क्यूटिव कमेटी और कौंसिल के सदस्यों को संबोधित करते कांफ्रैंस को सफल बनाने के लिए कहा। इस अवसर पर ‘106वीं साईंस कांग्रेस विज्ञान ज्योत रैली का आयोजन भी किया गया।
आपको बता दें कि इस कांफ्रैंस का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे जिसमें दुनिया भर से 300 टॉप वैज्ञानिकों और नोबेल पुरस्कार विजेताओं सहित 15000 प्रतिनिधियों के भाग लेने की उम्मीद है। वास्तव में दुनिया भर के रिसर्चज़ के लिए एक विशाल वार्षिक वैज्ञानिक कांफ्रैंस है जिसके द्वारा भारत में विज्ञान की प्रगति को प्रोत्साहित करना है। वैज्ञानिक इस कांफ्रैंस का प्रत्येक वर्ष इंतजार करते हैं। इंडियन साईंस कांग्रेस एसोसिएशन की कार्यकारी का मुख्य उद्देश्य भी भारत में विज्ञान को बढ़ावा देना, रिसर्च को बढ़ाना और नवीनताओं को समर्थन देना है।
एल पी यू में गुणवत्ता की शिक्षा की सराहना
राज्यपाल ने इस अवसर पर एल पी यू के 60 प्राध्यापकों को अकैडमिक एण्ड रिसर्च एक्सैलेंस अवार्ड भी वितरित किए। स्टाफ सदस्यों को संबोधित करते हुए गवर्नर बदनौर ने सभी को आई एस सी की मेजबानी की विशाल चुनौती को स्वीकार करने के लिए बधाई दी और इसके सफल संचालन के लिए प्रेरित भी किया। एल पी यू में गुणवत्ता की शिक्षा की सराहना करते हुए उन्होंने पंजाब राज्य के गवर्नर होने के नाते भी गर्व महसूस किया कि उनके शासन के क्षेत्र में आते एल पी यू में भव्य विज्ञान कांग्रेस का आयोजन होने जा रहा है। बदनौर ने सभी को मिलकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया ताकि यह कांग्रेस दूसरों के लिए बैंच मार्क के रूप में स्थापित हो सके। उन्होंने एल पी यू के शिक्षकों से कहा आजकल दुनिया में आगे बढ़ते रहने के लिए अन्य प्रोफैशनस या स्किलज़ का सीखना अति आवश्यक है।
मजीठिया केस और भोला ड्रग रैकेट की जांच कर रहे ईडी के डिप्टी डायरेक्टर निरंजन सिंह ने क्यों दिया इस्तीफा, देखें VIDEO
एल पी यू के चांसलर अशोक मित्तल ने राज्यपाल को बधाई दी
इससे पहले एल पी यू के चांसलर अशोक मित्तल ने राज्यपाल को उनके द्वारा शूटिंग चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने और एक समर्पित शिक्षार्थी तथा विजेता होने के लिए बधाई दी। मित्तल ने समीक्षा करने पहुंची आई एस सी ए की टीम को आश्वासन दिया कि एल पी यू उनकी अपेक्षाओं के अनुरुप सिद्ध होगा। मित्तल ने अवार्ड सेरेमनी में पुरस्कृत होने वाले अध्यापकों व रिसर्चरस को बताया कि उनमें से टॉप 14 को विदेशी दौरे पर भी भेजा जाएगा ताकि वे अपने ज्ञान व विज्ञान में और बढ़ोतरी कर सकें।
पुरस्कार समारोह के मुख्य मंच पर लवली ग्रुप के चैयरमैन रमेश मित्तल, एल पी यू के चांसलर अशोक मित्तल, प्रो. चांसलर श्रीमती रश्मि मित्तल, वाईस चांसलर डॉ. रमेश कंवर, डायरेक्टर जनरल एच आर सिंगला, कार्यकारी डीन डॉ. संजय मोदी, डॉ. लवीराज गुप्ता और रजिस्ट्रार डॉ. मोनिका गुलाटी उपस्थित थे। उनके साथ सभा में आई एस सी ए के पूर्व व वर्तमान के अध्यक्ष डॉ. मनोज चक्रवर्ती तथा डॉ. अशोक सक्सेना भी उपस्थित थे।








