कटिहार। कटिहार में कदवा प्रखंड की जिला परिषद सदस्य के बेटे और भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के जिला संयोजक की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। तीन बाइक पर सवार आधा दर्जन बदमाशों ने घात लगाकर सालमारी के गोविंदपुर बलदियागाछी सड़क मार्ग पर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने घटनास्थल से नाइन एमएम के तीन और देसी कट्टा का एक खोखा बरामद किया है।
परिजनों के अनुसार मृतक राजू राय (32) बाइक से सालमारी बाजार से अपने गांव कदवा प्रखंड के सदाबपुर लौट रहे थे। तभी बदमाशों ने ताबड़तोड़ तीन से चार गोलियां दागी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की मां मौड़ी देवी जिला परिषद प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 19 के सदस्य हैं। वहीं पिता बलिया बेलौन थाना में चौकीदार है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखा बरामद किया है।
गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
एसडीपीओ पंकज कुमार ने बताया कि बदमाशों की सही संख्या का पता नहीं चल सका है। लेकिन जानकारी के अनुसार सभी अपराधी बाइक पर सवार थे। इस घटना को लेकर कदवा, सालमारी और बलिया बेलौन में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर बारसोई के एसडीपीओ पंकज कुमार और बलिया बेलौन, सालमारी के पुलिस पदाधिकारी को भेजा गया है। पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में ले लिया है। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है।
https://youtu.be/4UJn77-EgEw






