डेली संवाद, जालंधर
सी.बी.एस.ई एफिलिएटेड स्कूल्ज एसोसिएशन (कासा) द्वारा जालंधर से तब्दील हो कर जा रहे कमिश्नर प्रवीण कुमार सिन्हा को शहरों की उन्नति के लिए दिए गए योगदान के लिए सन्मानित करने के लिए होटल रमाडा में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। कमिशनर प्रवीण कुमार सिन्हा, डिप्टी कमिशनर वरिंदर कुमार शर्मा विशेष रूप से उपस्थित हुए।
जिसमें कासा के प्रेजिडेंट अनिल चोपड़ा, सीनियर वाईस प्रेजिडेंट कम ट्रेजर जोधराज गुप्ता, वाईस प्रेजिडेंट नरोत्तम सिंह, जॉइंट सेक्रेटरी संजीव मरड़िया, राजन चोपड़ा, ललित मित्तल, विपिन शर्मा, सी.एल कोचर, एस.के शर्मा, राजेश मेयर, मेंबर्स डॉ.सर्व मोहन टंडन, मोहिंदर सिंह, राम शारदा संजीव चोपड़ा और अन्य मेंबर्स ने श्री सिन्हा और डिप्टी कमिश्नर वरिंदर कुमार को जालंधर की उन्नति के लिए कार्यों, सोशल सर्विसेज की सराहना करते हुए उनका धन्यवाद किया।