डेली संवाद, जालंधर
पर्यावरण से प्यार करे और पर्यावरण को स्वच्छ रखना अपनी जिम्मेदारी समझोगे, तो आपको शुद्ध हवा, पानी, मौसम मिलेंगे” यह शब्द संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज के एन.एस.एस के छात्रों को पर्यारवण के प्रति मोटिवेट करते हुए कहा। साथ ही उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए घरों, दफ्तरों, आस-पास, सार्वजनिक संपत्ति आदि की सफाई रखने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने छात्रों को सकारात्मक और लगन से अपने काम को करने और अभिभावकों, संस्था का नाम चमकाने के लिए मोटिवेट किया। कॉलेज डायरेक्टर डॉ.सुभाष शर्मा, छात्रों ने उनका धन्यवाद करते हुए किये काम जैसे काली बाईं की सफाई आदि सामजिक कार्यों की सराहना की। प्रो-चेयरमैन प्रिंस चोपड़ा ने कहा कि छात्रों को सामजिक कार्यों में भाग लेने के लिए प्रेरित करना बहुत जरूरी है।
भोला ड्रग रैकेट की जांच कर रहे ईडी के डिप्टी डायरेक्टर निरंजन सिंह ने क्यों दिया इस्तीफा, देखें VIDEO
https://www.youtube.com/watch?v=-IzeEZhm3eI&t=13s