पंजाब के 70 वर्षीय ‘लवगुरु’ का 19 साल की शिष्या से प्यार हुअा नाकाम, फिर की ऐसी हरकत

Daily Samvad
3 Min Read

पंजाब के अबोहर में 70 वर्षीय लव गुरु की प्रेम कहानी का ‘द एंड’ हो गया

अबोहर। पंजाब के अबोहर में 70 वर्षीय लव गुरु की प्रेम कहानी का ‘द एंड’ हो गया। 70 वर्षीय सेवानिवृत्त अध्यापक जय किशन ने 19 साल की वर्षीय शिष्या से प्यार में नाकाम रहने पर अपने निवास पर हाथ की नसें काट लीं। हालत बिगडऩे परिजनों ने उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया है।

शहर की नई आबादी क्षेत्र के निवासी जयकिशन के पास एक 19 साल की एक छात्रा ट्यूशन पढऩे आती थी। इस दौरान दोनों में प्रेम-प्रसंग हो गया। दुनियादारी से दूर रहकर दोनों ने एक साथ जीवन बिताने के लिए घर से फरार गए थे। लड़की के परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस में की थी। एक सप्ताह पहले पुलिस ने रामेश्वरम तामिलनाडु से दोनों को गिरफ्तार कर लिया था।

छात्रा बालिग होने के कारण उसे उसकी इच्छा से जाने की छूट दे दी गई और अध्यापक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। इसके बाद छात्रा परिजनों के पास चली गई। बाद में नगर थाना पुलिस ने इस मामले को खारिज कर दिया और अध्यापक को अदालत ने जमानत पर रिहा कर दिया अपने प्यार में नाकाम रहने पर जय किशन मानसिक तौर पर परेशान रहने लगा। शनिवार को उसने अपने घर में हाथों की नसें काट ली। इसके बाद परिजनों ने कमरे का दरवाजा तोड़ कर उसे सरकारी अस्पताल पहुंचाया। सिटी नंबर 2 पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लड़की के प्यार में टांग भी तुड़वा चुका है ये फौजी

लड़की के परिजनों ने शक होने पर करीब एक साल पहले जयकिशन को सरेबाजार पीटा भी था। उसकी एक टांग भी तोड़ दी थी। तब जयकिशन मंदिर में कसम खाई थी कि वह लड़की से दूर रहेगा। बावजूद वह नहीं माना और जैसे ही छात्रा बालिग हुई तो उसे लेकर फरार हो गया था। लड़की अपने मां-बाप की इकलौती औलाद है। जयप्रकाश की पत्नी का देहांत हो चुका है। उसके बच्चों की शादी हो चुकी है और पोते-पोतियां भी हैं। (साभार-dainikjagran)

भोला ड्रग रैकेट की जांच कर रहे ईडी के डिप्टी डायरेक्टर निरंजन सिंह का इस्तीफा, देखें VIDEO

https://youtu.be/-IzeEZhm3eI















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *