डेली संवाद, पटियाला
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के गढ़ पटियाला में अकाली दल के ‘जबर-जुल्म विरोधी रैली’ में अकाली दल के सुप्रीमो सुखबीर बादल ने कांग्रेस और कैप्टन पर जमकर निशाना साधा। पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल ने कहा कि सिखों का कत्ल करन वाली पार्टी कभी पंथक पार्टी नहीं हो सकती।
सुखबीर बादल ने कहा कि जो मुख्यमंत्री जनता के साथ प्यार नहीं करता, वह मुख्यमंत्री कहलवाने के लायक नहीं है। उन्होंने कहा कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार के राज में जनता परेशान है। मौजूदा सरकार चुनावी घोषणा पत्र में अपने किए गए एक वायदे को पूरा नहीं कर सकी।
.@capt_amarinder made all the false promises to capture the CM seat. He didn't fulfill even a single promise that he made. Today in Patiala, we will raise voice against the tyrant ruler of Punjab. #AkalisInPatiala pic.twitter.com/JVLdprPUff
— Sukhbir Singh Badal (@officeofssbadal) October 7, 2018
बरगाड़ी तथा बहिबल कलां कांड की जांच अगर सी.बी.आई. से होती है तो दूध का दूध तथा पानी का पानी हो जाएगा। रैली पूर्व मुख्यमंत्री परकाश सिंह बादल और पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम मजीठिया समेत कई नेता मौजूद थे।
भोला ड्रग रैकेट की जांच कर रहे ईडी के डिप्टी डायरेक्टर निरंजन सिंह का इस्तीफा, देखें VIDEO
https://youtu.be/-IzeEZhm3eI






