इस घटना में 55 बच्चियां घायल हैं
सुपौल। बिहार के सुपौल में गांववालों द्वारा स्कूल की छात्राओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक गांव के ही लोगों ने स्कूल में पढ़ रही बच्चियों की पिटाई की, जिसकी वजह थी लड़कियों का छेड़खानी का विरोध करना। इस घटना में 55 बच्चियां घायल हैं।
घटना सुपौल के त्रिवेणीगंज स्थित बालिका कस्तूरबा आवासीय विद्यालय डपरखा की है. विद्यालय में 100 लड़कियां पढ़ती हैं. बताया जा रहा है कि स्कूल की बच्चियां मनचलों द्वारा विद्यालय की दीवार पर अपशब्द लिखने से परेशान थीं जिसका उन लोगों ने विरोध किया. विरोध करने पर मनचलों के अभिभावकों ने उनकी स्कूल में घुस कर पिटाई कर दी. घटना में लगभग 55 बच्चियां घायल हो गईं, जिनमें से 30 बच्चियों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल, त्रिवेणीगंज में चल रहा है।
लाठी, ईंट, डंडा से लैस होकर विद्यालय की बच्चियों पर हमला
वार्डन के मुताबिक ग्रामीणों ने, जिनमें महिलायें और बच्चे भी शामिल थे, लाठी, ईंट, डंडा से लैस होकर विद्यालय की बच्चियों पर हमला किया जिसमें सभी बच्चियां घायल हो गईं. घायलों में से 12 लड़कियों की तबियत ज्यादा खराब है. घटना के बाद जिला प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर गश्त कर रहे हैं। पिटाई में गंभीर रूप से घायल हुई बच्चियों को इलाज के लिए त्रिवेणीगंज रेफरल अस्पताल में लाया गया है. इस मामले में राजनीति भी शुरू हो गई है. जानकारी के मुताबिक एसडीओ ग्रामीणों के साथ कर के मामले को सुलझाने का प्रयास करेंगे।
भोला ड्रग रैकेट की जांच कर रहे ईडी के डिप्टी डायरेक्टर निरंजन सिंह का इस्तीफा, देखें VIDEO
https://youtu.be/-IzeEZhm3eI






