कैबिनेट मंत्री विजयइंद्र सिंगला समेत तमाम नेता और कई संगठनों के लोग पहुंचे
विष्णु/ नितिन कौड़ा
डेली संवाद, जालंधर
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तेजिंदर सिंह बिट्टू की माता नरिंदर कौर आज पंचतत्व में विलीन हो गई। माता नरिंदर कौर का कल देहांत हो गया था। वे 75 वर्ष की थी। उनका अंतिम संस्कार आज मॉडल टाउन शमशान घाट में किया गया। मुखाग्नि तजिंदर सिंह बिट्टू ने दी। अंतिम संस्कार के मौके पर राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक संगठनों के लोग पहुंचे। कैबिनेट मंत्री विजय इंद्र सिंगला, अजीत ग्रुप के संपादक बरजिंदर सिंह हमदर्द, दैनिक सवेरा ग्रुप के चीफ एडिटर शीतल विज ने सांत्वना व्यक्त की।
डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत सिंह बंटी, पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर, नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर राजीव वर्मा, पूर्व विधायक मनोरंजन कालिया, जिम्मी कालिया, कमलजीत हेयर, गुरचरण सिंह चन्नी, बलजीत सिंह नीलामल, चरणजीत सिंह चन्नी, पूर्व मेयर सुनील ज्योति, डॉ लखविंदर सिंह, प्रोफेसर सोमनाथ, प्रोफेसर ओमेंद्र जोहल ने श्रद्धाजंलि दी।
इसे भी पढ़ें: ‘टॉयलेट एक भ्रष्टकथा’: MLA के भांजे को महिला अफसर ने बनाया बंधक, करवाई ‘बाथरूम’ की बगार
शमशेर सिंह खैरा, अविनाश चंद्र, नवजोत सिंह दहिया, डॉक्टर जी एस गिल, डॉक्टर पीएस बक्शी, हरजिंदर सिंह लाडा, अनमोल ग्रोवर, अजय गुप्ता, मनमोहन सिंह मीणा, कुलदीप मिंटू, नितिन कोहली, नरेश मित्तल, अमित बजाज, गुरसेवक सिंह, एसपीएस वर्क, डॉक्टर बीपी शर्मा, डॉक्टर पवन गुप्ता, बृजेश कुमार, रविंदर पहल, नरेंद्र पाल, पूर्व विधायक केडी भंडारी, रोहित कपूर, मेजर सिंह, अमजद खान, संजय सहगल, अमित ढल्ल, संदीप पहलवान, राकी जुल्का, कांग्रेस के प्रवक्ता जयवीर शेरगिल समेत शहर के तमाम लोगों ने अंतिम संस्कार में हिस्सा लिया।
शनिवार को रस्म किरया
डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत सिंह बंटी ने बताया कि तेजिंदर सिंह बिट्टू के स्वर्गीय माता नरिंदर कौर की रस्म किरया 13 अक्तूबर दिन शनिवार को दोपहर 12 से 2 बजे के बीच गुरुद्वारा साहिब माडल टाउन में होगा।

भोला ड्रग रैकेट की जांच कर रहे ईडी के डिप्टी डायरेक्टर निरंजन सिंह का इस्तीफा, देखें VIDEO
https://youtu.be/-IzeEZhm3eI












