कई युवतियों को ब्लैक लेगिन्स उतारनी पड़ी
भिलाई। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के एक दिवसीय दौरे पर चरौदा में आयोजित महिला महा सम्मेलन में चेकिंग के नाम पर महिलाओं और युवतियों के अंडरगारमेंट चेक किए गए। कई युवतियों को ब्लैक लेगिन्स उतारनी पड़ी। ब्लैक साड़ी, चुनरी या दुपट्टा लेकर गई महिला और युवतियों को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी।
एक तरफ भाजपा महिला के सम्मेलन कर उनकी गरिमा और सम्मान की रक्षा करने की बात करती है वहीं दूसरी ओर उनके अंडरगारमेंट चेक कर उन्हें शर्मसार भी कर रही है। किरणमयी नायक ने आशंका जताई कि जिन महिलाओं का अंडरगारमेंट चेक किया गया उनकी वीडियो क्लिपिंग भी बनाई गई होगी। उन्हें ब्लैकमेल भी किया जा सकता है।
भिलाई में शनिवार को आम आदमी पार्टी ने बैनर लेकर प्रदर्शन किया। आम आदमी पार्टी का कहना है कि एक महिला सांसद की उपस्थिति में यह कृत्य हुआ है। इसकी जांच होनी चाहिए कि आखिर किसके आदेश से महिलाओं के साथ इस तरह की चेकिंग हुई।
भोला ड्रग रैकेट की जांच कर रहे ईडी के डिप्टी डायरेक्टर निरंजन सिंह का इस्तीफा, देखें VIDEO
https://youtu.be/-IzeEZhm3eI







