हिंदुस्तान टाइम्स में बतौर फोटो जर्नलिस्ट नताशा ने लिखा आपबीती
नई दिल्ली। सिंगर कैलाश खेर और मॉडल जुल्फी सैयद पर भी यौन शोषण का मामला सामने आया है। कैलाश खेर और जुल्फी सैयद के खिलाफ फोटो जर्नलिस्ट नताशा हेमरजानी नेे ट्वीट कर यौन शोषण का आरोप लगाया। नताशा ने ट्वीट किया कि ‘मेरा मी टू कैंपेन सिंगर कैलाश खेर और मॉडल जुल्फी सैयद के खिलाफ है। ये साल 2006 की बात है जब मैंने मुंबई, हिंदुस्तान टाइम्स में बतौर फोटो जर्नलिस्ट ज्वाइन किया था।’
नताशा ने आगे लिखा कि ‘मैं और मेरी एक महिला सहकर्मी को कैलाश खेर के घर एक इंटरव्यू के लिए भेजा गया, जिससे मैं उनकी फोटो ले सकूं। इंटरव्यू के दौरान कैलाश हमारे एकदम पास आकर बैठ गया। वह बार-बार हमारी जांघों पर हाथ रखनेे की कोशिश कर रहा था।’
(1)
My #MeToo has singer Kailesh Kher & model Zulfi Syed, from when I was a newly appointed young woman photographer at Hindustan Times in Bombay, 2006.
Tweeting this thread for all to draw strength & speak out
❤️@photowallah@shubhangisapien@TheRestlessQuil@AnooBhu
@weeny
— Natasha Hemrajani (@radiantbear) October 6, 2018
नताशा ने बताया कि ‘हम वहां इंटरव्यू खत्म करके जल्दी ही निकलकर भागे। मैंने अपनी सहकर्मी से इस बारे में बात की क्या हमें इस बारे में लिखना नहीं चाहिए कि किस तरह सेक्शुअल हैरासमेंट का सामना करना पड़ा लेकिन उसने मना कर दिया कि पेपर में ये बातें नहीं छपेंगी भले ही हम दोनों गवाही क्यों ना दें। मैं अपने कई दोस्तों और सहकर्मी को जानती हूं जो कैलाश खेर की इन हरकतों के बारे में जानते थे और जो सच्चाई पता चली उससे सिर चकरा जाता है।’
जुल्फी सैयद तो जबरन मुझे खींचकर किस करने लगा
नताशा ने आगे लिखा, ‘जुल्फी सैयद के साथ भी मुझे ऐसा ही कुछ सामना करना पड़ा। एक इवेंट को कवर करने के लिए कई फोटोग्राफर्स, पत्रकार, मॉडल और कुछ दूसरे लोगों को एक क्रूज शिप पर बुलाया गया। मैं अपनी एक महिला सहकर्मी के साथ उस इवेंट को कवर करने के लिए पहुंची। इस दौरान जुल्फी और वहां मौजूद दूसरे मॉडल से हमारी बातचीत हुई। मैंने अपना फोन जुल्फी के कमरे में चार्ज के लिए लगा दिया था। डिनर और डांस खत्म करने के बाद मेरी सहकर्मी सोने के लिए चली गई। वहां पर मैं कुछ दूसरे मॉडल और जुल्फी के साथ थी।’
उसने मुझे किस किया और मैंने भी उसे। फिर हमने डिसाइड किया कि इस बात को हम यहीं खत्म करते हैं और ज्यादा नहीं सोचते। उसके बाद मैं सोने के लिए जाने लगी। तभी मुझे याद आया कि मेरा फोन जुल्फी के कमरे में ही है। मैंने उससे पूछा कि क्या मैं अपना फोन ले लूं। उसने कहा ठीक है और फिर हम उसके कमरे की ओर बढ़े। मेरा फोन उसके बेड के पास चार्जिंग प्वाइंट पर लगा था। मेरे अंदर घुसते ही जुल्फी ने दरवाजा बंद कर दिया। और जबरन मुझे खींचकर किस करने लगा हालांकि अगले दिन जुल्फी सैयद ने मुझसे माफी मांग ली।’
कैलाश खेर किसी न किसी बहाने से मेरी जांघों को छूने की कोशिश करते
केवल नताशा ही नहीं एक विदेशी पत्रकार भी कैलाश खेर की उत्पीड़न का शिकार हो चुकी हैं। इस बारे में उन्होंने पत्रकार और लेखक संध्या मेनन को मैसेज कर बताया। विदेशी पत्रकार ने लिखा कि ‘हाय संध्या, काश मेरे पास इतनी हिम्मत होती कि मैं अपना नाम जाहिर कर पाती लेकिन मैं सिंगर कैलाश खेर के साथ अपने मी टू मूवमेंट को शेयर करना चाहती हूं।’
पत्रकार ने संध्या को बताया कि ‘कैलाश खेर मस्कट में एक बुटीक में पहुंचे थे। वहां पर कुछ और महिलाएं, फोटोग्राफर और मेरे बॉस थे। बदकिस्मती से मैं कैलाश के पास ही बैठी थी। जब भी वो बात करते तो किसी न किसी बहाने से मेरी जांघों को छूने की कोशिश करते।’
मैसेज में आगे लिखा कि ‘कैलाश खेर जिस तरह से बार-बार छूने की कोशिश कर रहे थे उससे मैं कंफर्टेबल नहीं थी। मैंने अपने बॉस से भी इस बारे में बात की लेकिन उन्होंने बात हंसी में टाल दी। मेरे बास ने मुझे ग्रुप फोटो में आने के लिए कहा। कैलाश खेर ने मुझे ग्रुप फोटो में अपने पास खडे़ होने के लिए कहा लेकिन मैंने मना कर दिया।’
भोला ड्रग रैकेट की जांच कर रहे ईडी के डिप्टी डायरेक्टर निरंजन सिंह का इस्तीफा, देखें VIDEO
https://youtu.be/-IzeEZhm3eI