‘टॉयलेट एक भ्रष्टकथा’: MLA के भांजे को महिला अफसर ने बनाया बंधक, करवाई ‘बाथरूम’ की बगार

Daily Samvad
3 Min Read

जालंधर निगम निगम की एक महिला अफसर की कारगुजारी के जमकर चर्चे
सरकारी आवास के टॉयलेट बनवाने के लिए ठेकेदार पर डाली बगार
विधायक और मेयर से माफी मांग कर महिला अफसर ने छुड़ाई अपनी जान

महाबीर सेठ
डेली संवाद, जालंधर

जालंधर नगर निगम की एक महिला अफसर की ‘टॉयलेट एक भ्रष्टकथा’ के चर्चे पूरे शहर में है। सरकारी आवास में टायलेट बनवाने के लिए उक्त महिला अफसर ने निगम के एक ठेकेदार पर पूरा दबाव बनाया। ठेकेदार बेचारा मैडम के घर पहुंचा था टायलेट देखने। वहां मैडम के अंगरक्षक ने उसे बंधक बना लिया। मैडम का आदेश था कि टायलेट का काम शुरू करवा कर ही ठेकेदार को भेजा जाए।

कुछ मिनटो में इस प्रकरण में एक नया ट्वीस्ट उस समय आ गया, जब एक विधायक का फोन घनघनाना शुरू हो गया। विधायक ने सीधे पुलिस थाने में अपने रिश्तेदार को बंधक बनाए जाने की शिकायत दे डाली। थाने के एसएचओ ने निगम अफसर के गनमैन पर केस करने की बात कही, तब जाकर ठेकेदार को मुक्त किया गया।

काम न करने की स्थिति पर ठेकेदार को बनाया बंधक, MLA का भांजा निकला ठेकेदार

अब तक ये बात भी सामने आ गई कि ठेकेदार उक्त विधायक का भांजा है। विधायक ने मेयर और कमिश्नर से बात कर तत्काल प्रभाव से उक्त महिला अफसर की छुट्टी करने को कहा। विधायक ने कहा कि निगम का कोई ठेकेदार किसी अफसर की बगार क्यों करे। मेयर ने भी इसे गंभीरता से लिया। अफसर पर गाज गिराने की तैयारी की जा रही थी कि बड़े अफसर ने मैडम को लेकर मेयर और विधायक की शरण में पहुंच गए। वहां महिला अफसर ने माफी मांगकर अपनी जान छुड़ाई। लेकिन अब यह चर्चा पूरे शहर में हैं। 

मैडम बोली, घटिया टाइल लगा रहा है ठेकेदार, शिकायत करूंगी

अभी इतना सबकुछ होने के बाद बगार में काम करवाने महिला अफसर के तेवर ठंडे नहीं पड़े हैं। महिला अफसर ने ठेकेदार पर घटिया टाइल लगाने की बात कहते हुए शिकायत करने की धमकी भी दे डाली। हद तो यह है कि लाखों रुपए का टायलेट फ्री में बनवाने वाली महिला अफसर दूसरे अफसर को भी धमकी दे रही हैं। इस संबंध में मेयर जगदीश राजा ने कोई भी बात करने से इंकार कर दिया।

भोला ड्रग रैकेट की जांच कर रहे ईडी के डिप्टी डायरेक्टर निरंजन सिंह का इस्तीफा, देखें VIDEO

https://youtu.be/-IzeEZhm3eI















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *