नितिन कौड़ा, विष्णु
डेली संवाद, जालंधर
भारतीय जनता पार्टी जालंधर के अध्यक्ष रमन पब्बी की अगुवाई में आज भाजपा ने कांग्रेस सरकार का पुतला फूंका। भाजपा नेताओं और वर्करों ने कांग्रेस और कैप्टन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पटेल चौक पर प्रदर्शन किया।
जालंधर के जिला प्रधान रमन पब्बी ने कहा है कि पंजाब की कैप्टन सरकार की जन विरोधी नीतियों के कारण पंजाब के लोग परेशान हैं।उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने पैट्रोल की कीमतों मे 2.50 रुपए कमी की, परंतु पंजाब सरकार ने अपने हिस्से के 2.50 रुपए कम नहीं की।रमन पब्बी ने कहा कि देश के 18 राज्यों ने अपने हिस्से के 2.50 रुपए कम कर पेट्रोल के भावों को पांच रुपए तक कम कर लोगों को राहत दी है।
इसे भी पढ़ें: ‘टॉयलेट एक भ्रष्टकथा’: MLA के भांजे को महिला अफसर ने बनाया बंधक, करवाई ‘बाथरूम’ की बगार
रमन पब्बी ने कहा कि पंजाब की कैप्टन सरकार को लोगों के हितों की कोई चिंता नहीं है। मुख्यमंत्री व सरकार गहरी नींद सो रही है। इस मौके पर पूर्व विधायक केडी भंडारी, भाजयुमो के जिला महामंत्री राजीव ढींगरा, राजू मागो, युवा मोर्चा अध्यक्ष मनीष विज, अमित भाटिया, संजीव शर्मा, मनी मौजूद थे।
भोला ड्रग रैकेट की जांच कर रहे ईडी के डिप्टी डायरेक्टर निरंजन सिंह का इस्तीफा, देखें VIDEO
https://youtu.be/-IzeEZhm3eI