डेली संवाद, मानसा
पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने आज सहायक खुराक व सप्लाईज दफ्तर भीखी में तैनात फूड सप्लाई इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा। विजीलैंस इंस्पेक्टर सतपाल सिंह के मुताबिक भीखी के सहायक खुराक व सप्लाईज दफ्तर में तैनात फूड सप्लाई इंस्पेक्टर मुनीश कुमार को चार हजार रुपए रिश्वत के साथ काबू किया गया है।
‘टॉयलेट एक भ्रष्टकथा’: MLA के भांजे को महिला अफसर ने बनाया बंधक, ‘बाथरूम’ में बगार
जानकारी के मुताबिक भीखी के डीपू होल्डर परमजीत कौर के ससुर जत्थेदार भरपूर सिंह से बिल पास करने के लिए 5 हजार रुपए रिश्वत की मांग करता था। जिसका सौदा 4 हजार रुपए में तैय हो गया। पीड़ित भरपूर सिंह ने इसकी शिकायत विजीलैंस विभाग के पास की और तय सौदे अनुसार जब सोमवार दोपहर वह भीखी के बस स्टैंड नजदीक स्थित संबंधित विभाग के दफ्तर में इंस्पेक्टर मनीष कुमार को पैसे देने गया तो विजीलैंस विभाग की टीम ने 4 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया।
लुधियाना में पुलिस कांस्टेबल को कैसे मारी गोली, देखें वीडियो
https://youtu.be/HxOnW3jec5A