इनोसैंट हाट्र्स स्कूल की अवरीन कौर रोलर स्केटिंग में राष्ट्रीय स्तर पर सेलेक्ट

Daily Samvad
1 Min Read

डेली संवाद, जालन्धर

इनोसैंट हाट्र्स स्कूल की दूसरी कक्षा की छात्रा अवरीन कौर ने सी.बी.एस.ई. नार्थ जोन रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप (तीन दिवसीय) में भाग लिया। 6 से 8 वर्ष के वर्ग में अवरीन ने 100 मीटर रिंक रेस में रजत पदक हासिल किया। अब वह राष्ट्रीय स्तर पर नार्थ ज़ोन का नेतृत्व करेगी। यह चैम्पियनशिप अजनाला (अमृतसर) में आयोजित की गई, जिसमें लगभग 2700 विद्यार्थियों ने 300 मीटर, 500 मीटर व 1000 मीटर रिंक रेस में भाग लिया। इसमें भाग लेने वाले प्रतियोगी पंजाब, हरियाणा व जम्मू से थे।

इसे भी पढ़ें: ‘टॉयलेट एक भ्रष्टकथा’: MLA के भांजे को महिला अफसर ने बनाया बंधक, करवाई ‘बाथरूम’ की बगार

इससे पहले भी अवरीन चंडीगढ़ में आयोजित इंटर सिटी चैम्पियनशिप में भाग ले चुकी है, जिसमें उसने दो रजत व एक कांस्य पदक जीता था। उसकी ताज़ा उपलब्धि पर डायरैक्टर प्रिंसीपल आफ स्कूलज़ धीरज बनाती ने अवरीन व उसके अभिभावकों को बधाई दी और उसे इसी प्रकार मेहनत करते रहने के लिए प्रेरित किया।

लुधियाना में पुलिस कांस्टेबल को कैसे मारी गोली, देखें वीडियो

https://youtu.be/HxOnW3jec5A















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *