उत्तर प्रदेश एटीएस और मिलिटरी इंटेलिजेंस ने संयुक्त ऑपरेशन में गिरफ्तार किया
नागपुर। सुरक्षा एजेंसियों ने सोमवार को नागपुर में ब्रह्मोस एयरोस्पेस सेंटर के पास से एक व्यक्ति को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया है। माना जा रहा है कि वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और अमेरिकन एजेंसियों के लिए काम करता है। शक जताया गया है कि वह ब्रह्मोस से जुड़े राज इन देशों को बेचता होगा। आरोपी को उत्तर प्रदेश एटीएस और मिलिटरी इंटेलिजेंस अधिकारियों ने संयुक्त ऑपरेशन में गिरफ्तार किया।
Nagpur: ATS team at the residence of Nishant Agarwal, who was nabbed by Uttar Pradesh Anti-Terror squad on charges of spying, he was working in Brahmos unit in Nagpur pic.twitter.com/zVNwFOaqXn
— ANI (@ANI) October 8, 2018
चार साल से कर रहा था काम
आरोपी की पहचान निशांत अग्रवाल के रूप में हुई है जो नागपुर के एयरोस्पेस सेंटर में ही काम करता है। उसे ऑफिशल सीक्रेट्स ऐक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि निशांत यहां से टेक्निकल सीक्रेट पाकिस्तान और अमेरिका की एजेंसियों को भेजता था। सूत्रों के मुताबिक एक टीम उसे रविवार रात से ट्रैक कर रही थी और सोमवार को छापा मारने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
टॉयलेट एक भ्रष्टकथा’: MLA के भांजे को महिला अफसर ने बनाया बंधक, ‘बाथरूम’ में बगार
निशांत वहां चार साल से काम कर रहा था। ब्रह्मोस एयरोस्पेस का बेस नागपुर में है। यह भारत और रूस के बीच संयुक्त रूप से चलाया जाता है। पिछले साल यहां अडवांस्ड हथियारों के सिस्टम का परीक्षण किया गया था। प्रशासन और एयरोस्पेस सेंटर दोनों ने मामले में चुप्पी साध रखी है।
लुधियाना में पुलिस कांस्टेबल को कैसे मारी गोली, देखें वीडियो
https://youtu.be/HxOnW3jec5A






