डेली संवाद, जालंधर
सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स द्वारा अंधविद्यालय के छात्रों के साथ विश्व दृष्टि दिवस (वर्ल्ड साईट डे) मनाया गया। जिसमें ग्रुप की वाईस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा विशेष रूप से उपस्थित हुई। सेंट सोल्जर के छात्रों और अंधविद्यालय के छात्रों ने साथ नाचते-गाते हुए इस दिन को मनाया और सेंट सोल्जर छात्रों ने नेत्र दान करने की शपथ ली और सभी को प्रेरित किया।
‘टॉयलेट एक भ्रष्टकथा’: MLA के भांजे को महिला अफसर ने बनाया बंधक, ‘बाथरूम’ में बगार
इस अवसर पर अधंविद्यालय के छात्रों ने हरमोनियम, तबला और गीत गाकर यह मानने पर मजबूर किया कि सुविधाओं का ना होना कभी भी हमे आगे बढ़ने से नहीं रोक सकता। श्रीमती चोपड़ा ने अंधविद्यालय के छात्रों को उनकी प्रतिभा के लिए पुरस्कृत किया और कहा कि नेत्रहीन होने और कम सुविधाऐं होने के बावजूद भी यह बच्चे किसी से कम नही है और हम इनकी पढाई, अच्छी सेहत, अन्य सुविधाओं को लेकर हमेशा इनके साथ खड़े है। उन्होंने सेंट सोल्जर छात्रों और अन्य सभी को इनके जीवन से प्रेरणा लेने को कहा।
लुधियाना में पुलिस कांस्टेबल को कैसे मारी गोली, देखें वीडियो
https://youtu.be/HxOnW3jec5A






