राजस्थान में राहुल का रोड शो आज, BJP ही नहीं BSP के वोटबैंक पर भी होगी नजर, ये है कांग्रेस की रणनीति

Daily Samvad
3 Min Read

जयपुर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज राजस्थान के धौलपुर और भरतपुर के दौरे पर हैं. राहुल धौलपुर के मनिया में रोड शो करेंगे और उसके बाद भरतपुर के बयाना में भी उनका कार्यक्रम है. यूपी से लगे इस इलाके में बसपा का भी प्रभाव है और बसपा पहले ही राजस्थान में अकेले चुनाव लड़ने का एलान कर चुकी है. इस लिहाज़ से भी इस इलाके में राहुल का रोड शो अहमियत रखता है. राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए 7 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे।

‘टॉयलेट एक भ्रष्टकथा’: MLA के भांजे को महिला अफसर ने बनाया बंधक, ‘बाथरूम’ में वगार

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राजस्थान के दो दिवसीय दौरे पर आज को धौलपुर पहुंचेंगे. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने बताया कि गांधी मंगलवार सुबह धौलपुर पहुंचेंगे जहां मनिया में पहली बैठक के बाद बाडी, बसेडी, बयाना और वैर में लोगों को संबोधित करेंगे. इस दौरे पर गांधी राज्य के तीन जिलों धौलपुर, भरतपुर और दौसा को कवर करेंगे. उन्होंने बताया कि राहुल गांधी का रात्रि विश्राम महुआ में होगा और बुधवार को वह जयपुर में दो कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. बुधवार दोपहर को गांधी बीकानेर जायेंगे जहां वह एक बड़ी संकल्प महारैली को संबोधित करेंगे।

राहुल का रोड शो

  • 163 किलोमीटर का रोड शो
  • धौलपुर से भरतपुर तक रोड शो
  • मानिया से रोड शो की शुरुआत
  • रोड शो के दौरान 6 जनसभा
  • बस से राहुल गांधी करेंगे यात्रा
  • 6 विधानसभा सीटों से होकर गुजरेगी यात्रा

विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सत्ता से बीजेपी को बेदखल कर सकती है

वहीं हाल ही में किए गए दो सर्वेक्षणों पर यदि यकीन किया जाए तो राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सत्ता से बीजेपी को बेदखल कर सकती है. अगर ऐसा हुआ तो राज्य में करीब दो दशकों से जारी सत्ताधारी दल की विधानसभा चुनाव में पराजय की परंपरा बरकरार रह सकती है. एबीपी न्यूज-सी.वोटर तथा सी फोर के सर्वे में, राज्य विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का वोट शेयर लगभग 50 फीसदी रहने का अनुमान जताया गया है।

सर्वेक्षण के अनुसार, 200 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के 142 सीटें जीतने की उम्मीद है जबकि भाजपा के खाते में 124 से 138 सीटें जाएंगी. मुख्यमंत्री पद के लिये 36 फीसदी मतदाताओं की पसंद के साथ, कांग्रेस की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष सचिन पायलट सबसे आगे हैं. वसुंधरा राजे 27 फीसदी मतदाताओं की पसंद हैं जबकि कांग्रेस नेता अशोक गहलोत को 24 फीसदी मतदाता मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं. इस सर्वेक्षण के मुताबिक, राजस्थान में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को कड़ी सत्ता विरोधी लहर का सामना करना होगा।

लुधियाना में पुलिस कांस्टेबल को कैसे मारी गोली, देखें वीडियो

https://youtu.be/HxOnW3jec5A















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *