बुल्गारिया। उत्तरवर्ती रूज शहर में एक टेलिविजन पत्रकार की रेप के बाद हत्या कर दी गई। अंतरराष्ट्रीय जगत ने इस घटना की निंदा की है।उत्तरवर्ती रूज शहर के क्षेत्रीय अभियोजक जीओर्जी जिओर्जीव ने बताया कि 30 वर्षीय विक्टोरिया मरिनोवा का शव शनिवार को एक पार्क में मिला। मौत सिर पर किसी चीज से हमले और दम घुटने के कारण मौत हुई। रेप की भी पुष्टि हुई है।
टॉयलेट एक भ्रष्टकथा’: MLA के भांजे को महिला अफसर ने बनाया बंधक, ‘बाथरूम’ में बगार
उन्होंने बताया,‘उनका मोबाइल फोन,कार की चाभी,चश्मा आदि सामान गायब था।’ जांच में सभी पहलुओं पर गौर किया जा रहा है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि फिलहाल ऐसा नहीं लगता कि हत्या की वजह उनके पेशे से जुड़ी हुई है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक,मरिनोवा रूज के टीवीएन टेलिविजन की प्रशासनिक निदेशक थीं और उन्होंने अपने न्यूज टॉक शो ‘डिटेक्टर’ की शुरुआत की थी।
चैनल की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है। वर्ल्ड मीडिया पर नजर रखने वाली एजेंसी ‘रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स’द्वारा तैयार आंकड़ों के मुताबिक, दुनिया में हर सप्ताह एक पत्रकार की हत्या होती है। बता दें कि हाल ही में सऊदी अरब के भी एक पत्रकार की हत्या कर दी गई थी। इसका आरोप सऊदी प्रशासन पर ही है।






