डिप्स नूरमहल की छात्राएं राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए चयनित, ठान लो कि जीत के दिखाना है- चेयरमैन गुरबचन सिंह

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर

डिप्स नूरमहल की छात्राओं को सी.बी.एस.ई में शानदार जीत प्राप्त करने के उपरांत राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया। जिस पर डिप्स चेन के चेयरमैन सरदार गुरबचन सिंह तथा जशन ने विद्यार्थियों को जीत की बधाई देते हुए कहा कि जीत तथा हर उसकी सोच पर निर्भर करती है मान लो हार है और ठान लो तो जीत। इसलिए हमें ठान कर नैश्नल में जीत कर दिखाना है।

गत दिवस जम्मू में सी.बी.एस.ई कबड्डी कलस्टर प्रतियोगिता का अयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न आयुवर्ग से संबंधित कई स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपने खेल कौशल को सबके समक्ष प्रस्तुत किया। इस प्रतियोगिता को विभिन्न आयुवर्ग सहित लडक़े तथा लड़कियों में विभाजित किया गया। प्रतियोगिता में डिप्स नूलमहल की छात्रा जसवंत कौर, जसलीन कौर, हरमन, अमीश, कर्मवीर कौर, प्रभजोत कौर, कमलप्रीत कौर, सुमन, रंजु, हरप्रीत कौर तथा मुस्कान ने अंडर 19 में भाग लेकर अपने जोश तथा फुर्ती को दिखाते हुए प्रथम स्थान प्राप्त सहित गोल्ड मैडल प्राप्त कर नैश्नल के लिए चयनित हुए।

टॉयलेट एक भ्रष्टकथा’: MLA के भांजे को महिला अफसर ने बनाया बंधक, ‘बाथरूम’ में बगार

इसी के साथ लडक़ों की अंडर 19 में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक प्राप्त किया । इस दौरान संत बाबा भाग सिंह इंटरनैश्नल स्कूल एथलैटिक्स मीट का अयोजन किया गया। जिसमें नूरमहल के गगनदीप सिंह ने जैवलिन थ्रो में कांस्य पदक प्राप्त किया। सभी विजेता खिलाडिय़ों , उनकी कोच जसप्रीत कौर, स्पोट्स मैनेजर मनमोहन सिंह, राकेश कुमार को डिप्स चेन के एम.डी तरविंदर सिंह , सी.ई.ओ मोनिका मंडोत्रा तथा स्कूल की प्रिंसीपल उषा परमार ने बधाई दी तथा नैश्नल में शानदार प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।

लुधियाना में पुलिस कांस्टेबल को कैसे मारी गोली, देखें वीडियो

https://youtu.be/HxOnW3jec5A













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *