डेली संवाद, जालंधर
इनकम टैक्स की टीम ने जालंधर के ज्वैलरी के कुछ संस्थानों पर छापेमारी की है। दीपावली के नजदीक आते ही इनकम टैक्स की टीम ने शहर के ज्वैलर्स शाप पर छापेमारी शुरू कर दी है।
‘टॉयलेट एक भ्रष्टकथा’: MLA के भांजे को महिला अफसर ने बनाया बंधक, ‘बाथरूम’ में बगार
जानकारी के मुताबिक कलां बाजार स्थित राकेश ज्वेलर्स और सिलमोंड ज्वेलर्स पर देर शाम मंगलवार को आयकर विभाग ने दबिश दी है। जबकि जांच टीम अंदर जांच में जुटी हुई है और बाहर सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात है। बाहर पुलिस तैनात किए गए हैं। नो तो किसी को बाहर आने दिया जा रहा है और न ही किसी को अंदर जाने दिया जा रहा है। आपको बता दें कि पिछले दिनों लुधियाने के एक पकौड़े वाले के यहां छापेमारी हुई थी, उसने तब 90 लाख रुपए सरैंडर किया था।
लुधियाना में पुलिस कांस्टेबल को कैसे मारी गोली, देखें वीडियो
https://youtu.be/HxOnW3jec5A