डेली संवाद, जालंधर
युनाइटेड साइकिल एंड पार्टस मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (UCPM) ने सोनीपत की एटलस ग्रुप के खिलाफ गंभीर एक्शन लेने जा रही है। क्योंकि एटलस ग्रुप ने साइकिल पार्टस कारोबारियों का भुगतान नहीं कर रहा है। इसे लेकर आज लुधियाना में यूसीपीएमए के ओहदेदारों ने मीटिंग कर फैसला लिया है।
टॉयलेट एक भ्रष्टकथा’: MLA के भांजे को महिला अफसर ने बनाया बंधक, ‘बाथरूम’ में बगार
यूसीपीएमए के प्रधान इंद्रजीत सिंह नवयुग, पूर्व प्रधान व साइकिल इंडस्ट्रियलिस्ट्स चरणजीत सिंह विश्वकर्मा और प्रदीप वधावन ने बताया कि सोनीपत का एटलस ग्रुप कई कारोबारियों को भुगतान नहीं कर रहा है। इंद्रजीत नवयुग ने बताया कि पिछले कुछ साल से साइकिल इंडस्ट्री को परेशान किया जा रहा है। एटलस ग्रुप ने लुधियाना के कई वैंडरों के पैसे नहीं दिए हैं। जिससे अब इस ग्रुप के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का फैसला लिया गया है। इस मौके पर गुरचरण सिंह जैमको, तेजविंदर सिंह, इंद्रपाल सिंह, अमन कपूर, राजकुमार, समीर, नितिन सूद आदि मौजूद थे।
लुधियाना में पुलिस कांस्टेबल को कैसे मारी गोली, देखें वीडियो
https://youtu.be/HxOnW3jec5A