विष्णु
डेली संवाद, जालंधर
भारतीय जनता पार्टी के नेता राजू मागो और नीरज जस्सल के खिलाफ दर्ज हुए एफआईआर में नया ट्वीस्ट आ गया है। आज पीर बाबा दादा मल की जमीन को लेकर एक महिला सामने आई। उसने प्रैस क्लब में गंभीर आरोप लगाते हुए अपनी बात रखी।
महिला रुखसार के मुताबिक पीर बाबा दादा मल की जमीन उनके पुरखों की है। वहां उनके पति इकबाल अहमद गद्दीनसीन हैं। इस जमीन को भाजपा के लोग हड़पना चाहते हैं। राजू मागो और नीरज जस्सल ने उनके साथ मारपीट की। जिसकी शिकायत पुलिस थाने में दर्ज करवाई गई है। अब इस मामले को लेकर राजनीतिक तूल दिया जा रहा है। हालांकि राजू मागो और नीरज जस्सल ने उक्त जमीन पर ट्रस्ट का कब्जा बताया है।
‘टॉयलेट एक भ्रष्टकथा’: MLA के भांजे को महिला अफसर ने बनाया बंधक, ‘बाथरूम’ में बगार
लुधियाना में पुलिस कांस्टेबल को कैसे मारी गोली, देखें वीडियो
https://youtu.be/HxOnW3jec5A







