डेली संवाद, जालंधर
जालंधर के सीटी इंस्टीट्यूट के कैंपस व हास्टल से जहां कल एके 56 और आरडीएक्स जैसे घातक विस्फोटक बरामद किए गए, वहीं आज सुबह एमबीडी बुक्स के साथ लगती गली के खाली प्लाट में 12 बोर की पिस्टल व गोलियां मिली है। इससे इलाके में दहशत है।
ये भी पढ़ें : CT इंस्टीट्यूट की सुरक्षा है ‘रामभरोसे’, यहां आतंकी लाते हैं AK-47 और विस्फोक पदार्थ
जानकारी के मुताबिक एमबीडी बुक्स के साथ गली में यह वैपन पड़ा था। सिगरेट-बीड़ी का खोखा चलाने वाले व्यक्ति ने बताया कि वह पेशाब करने के लिए खाली प्लाट में गया था, जहां पिस्टल व गोलियां देखकर उसके होष उड़ गए। इस बारे उसने अन्य लोगों को बताया तथा जिसके पश्चात पुलिस को सूचना दी गई। लोगों ने बताया कि लवारिस पिस्टल व गोलियां बरामद होने से इलाके के लोगों में सनसनी बनी हुई है।
CT ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट देश की सुरक्षा से कर रहा है खिलवाड़, कैंपस से आतंकवादी पकड़े जाने के बाद भी सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध नहीं, देखें VIDEO
https://www.youtube.com/watch?v=Kf3ctOOlDAM







