CT इंस्टीट्यूट के खिलाफ पुलिस कमिश्नर से शिकायत, आतंकियों को पनाह देने का आरोप, पर्चा दर्ज करने की मांग

Daily Samvad
3 Min Read

लापरवाही बरतने वाले सिटी इंस्टिट्यूट ग्रुप के खिलाफ शिव सेना ने की कमिशनर को शिकायत

करवाई नही हुई तो शिव सेना लगाएगी अपना मोर्चा – सुभाष गोरिया

डेली संवाद, जालंधर

सिटी इंस्टीटूट ग्रुप से तीन कश्मीरी आंतकवादी असले के साथ पुलिस ने पकड़ कर मामला दर्ज कर अगली करवाई शुरू कर दी है परंतु लापरवाही बरतने वाले सिटी इंस्टीट्यूट ग्रुप के प्रबंधकों के ख़िलाफ़ पुलिस ने मुकदमा दर्ज नही किया। जिसके विरोध में आज शिव सेना बाल ठाकरे की इकाई भारतीय कामगर सेना के पंजाब मुख्यप्रवक्ता सुभाष गोरिया की अगुवाई में जिला प्रभारी दीपक शर्मा, जिला अध्यक्ष बलवीर गोरिया, महिला विंग की प्रभारी नीरू टंडा ने पुलिस कमिशनर गुरुप्रीत भुल्लर को लिखती शिकायत कर करवाई की मांग की।

सुभाष गोरिया ने कहा कि बिना किसी डर ख़ौफ़ के कश्मीरी छात्र सिटी इंस्टीट्यूट कैप्स में ए के 47 व् भारी विस्फोट कैसे लेकर अंदर चले गए । यह सिटी इंस्टीट्यूट ग्रुप की लापरवाही है। उन्होंने कहा कि अगर जे एंड के और जालंधर पुलिस संयुक्त अभियान के तहत इन आंतकवादियो को ना पकड़ती तो जालंधर में कोई बढ़ी वारदात हो जाती।

https://youtu.be/Kf3ctOOlDAM

गोरिया ने कहा कि आंतक का कोई धर्म जा कोई जात नही होती उन का काम दहशत फैलाना होता है ऐसे में यह आंतक कैपस में कोई कांड कर देते तो कितना नुकसान होता कोई अंदाजा नही लगा पाता सिटी की लापरवाही साफ नजर आ रही है जिस के खिलाफ शिव सेना बाल ठाकरे की इकाई भारतीय कामगर सेना ने आज पुलिस कमिशनर को लिखती शिकायत की है अगर लापरवाही बरतने वाले सिटी इंस्टिट्यूट के खिलाफ करवाई ना हुई तो शिव सेना इसके खिलाफ अपना मोर्चा लगाएगी जिसकी जिम्मेवारी लोकल प्रशासन की होगी ।

गोरिया ने कहा कि आई एस आई का एक ही लक्ष्य है कि पंजाब की अमन शांति को भंग किया जाए कभी जात के आधार पर कभी धर्म के आधार पर दंगे करवाने को साजिश की जा रही है शिव सेना ने हमेशा ही आंतकवाद के खिलाफ डट कर आवाज़ बुलंद की है और देश हित के लिए चट्टान की तरह मजबूत रही है । इस अवसर पर ज़िला प्रभारी दीपक शर्मा , जिला अध्यक्ष बलवीर गोरिया , महिला विंग की जिला प्रभारी नीरू टंडा , जनरल सेक्रेटरी सुनीता वर्मा , जिला उपाध्यक्ष अमित भगत , सचिव मनीष भगत , मुकेश सिटी प्रधान, आर के भगत, गुरप्रीत सिंह,राकेश कुमार, दीपक कुमार, तिलक राज , सूरज , लुकेश ,तरसैम, तरलोचन, सुखविंदर सिंह, परमजीत सनी , , आदि भी मौजूद थे।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *