सी.बी.एस.ई कबड्डी कलस्टर में डिप्स ढिलवां ने रजत तथा बुताला ने कांस्य पदक जीता

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर

डिप्स ढिलवां तथा बुताला के विद्यार्थियों ने कबड्डी कलस्टर में शनदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा तथा तीसरा स्थान प्राप्त किया। गत दिवस वाटिका सी.सै.स्कूल खन्ना में सी.बी.एस.ई कबड्डी कल्सटर का आयोजन किया गया। टूर्नामैंट में 41 स्कूलों की टीमों ने भाग लिया तथा अपने जोश को सबके समक्ष प्रस्तुत किया।

डिप्स ढिलवां की टीम ने माता गुजरी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों को हरा कर सैमीफाईनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता का फाईन मैच डिप्स ढिलवां तथा बाबा.दीप सिंह पब्लिक स्कूल के मध्य खेला ग.या। जिसमें ढिलवां के विद्यार्थियों ने रजत दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में डिप्स स्कूल बुताला के विद्यार्थियों ने अपने खेल का प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया।

ये भी पढ़ें : CT इंस्टीट्यूट की सुरक्षा है ‘रामभरोसे’, यहां आतंकी लाते हैं AK-47 और विस्फोक पदार्थ

दोनों विजेता टीम के खिलाड़ियों को डिप्स चेन के चेयरमैन सरदार गुरबचन सिंह, सी.ई.ओ मोनिका मंडोत्रा तथा दोनो स्कूलों के प्रिंसीपल शांति शर्मा तथा प्रिंसीपल आशीष शर्मा ने बधाई दी तथा भविष्य में भी इसी प्रकार शनदार प्रदर्शन करते रहने के लिए प्रेरित किया।

इसी के साथ संत बाबा भाग सिंह यूनिवर्सिटी ख्याला जालंधर में सी.बी.एस.ई कलस्टर 16वीं एथलैटिक मीट का आयोजन किया गया। जिसमें डिप्स ढिलवां के गुरूकीरत सिंह ने अंडर 17 की 800 मीटर में दौड़ते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया।? ऊजस पर स्कूल के प्रिंसीपल ने विद्यार्थी को बधाई दी तथा उनके रौशन भविष्य की कामना की।

SEX RACKET की शिकाय़त करने पर महिला को मिली धमकी, धंधा करने वाली बोली – मैं तेरा गैंगरेप करवा दूंगी, देखें VIDEO

https://youtu.be/svzMMPkgo4U















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *