डेली संवाद, जालंधर
सीटी इंस्टीट्यूट में गुलाम कश्मीर के आतंकवादी जाकिर मूसा के चचेरे भाई समेत अन्य आतंकियों को निशानदेही पर पुलिस ने आज एक अन्य इंस्टीट्यूट से पांच संदिग्ध छात्रों को उठाया है। इन छात्रों के कनैक्शन भी पकड़े गए आतंकियों से है, इसकी जांच पुलिस कर रही है। फिलहाल पूरे मामले की जांच के लिए नेशनल इनवेस्टीगेशन एजैंसी (NIA) और रॉ की टीम जालंधर पहुंची है। जो आतंकियों से पूछताछ कर रही है।
ये भी पढ़ें : CT इंस्टीट्यूट की सुरक्षा है ‘रामभरोसे’, यहां आतंकी लाते हैं AK-47 और विस्फोक पदार्थ
पुलिस सूत्रों के मुताबिक पकड़े गए आतंकवादियों से पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है। जिससे पुलिस ने जालंधर समेत पंजाब के शिक्षण संस्थान से पांट संदिग्ध छात्रों को उठाया है। इनसे लगातार पूछताछ की जा रही है। आपको बता दें कि इससे पहले पंजाब औऱ जम्मू-कश्मीर की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्ऱवाई करते हुए सीटी इंस्टीट्यूट के कैंपस व हास्टल से आतंकवादियों को गिरफ्तार किया। इनके पास एके-56 समेत घातक विस्फोटक सामाग्री पाया गया है।
पुलिस पूछताछ में पता चला है कि इनका टारगेट दिवाली के आस-पास ज्योति चौक समेत भीड़भाड़ वाले इलाके थे। जिससे जालंधर में भारी तबाही मच सकती थी। वहीं, दिल्ली से एनआईए और रॉ की टीम जालंधर पहुंची है। दोनों टीम लगातार आतंकवादियों से पूछताछ कर रही है। सूत्र बता रहे हैं कि जल्द ही कई अन्य गिरफ्तारियां होंगी।
CT ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट देश की सुरक्षा से कर रहा है खिलवाड़, कैंपस से आतंकवादी पकड़े जाने के बाद भी सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध नहीं, देखें VIDEO
https://youtu.be/Kf3ctOOlDAM