डेली संवाद, जालंधर
जालंधर के नरिंदर सिनेमा के पास स्थित BN ओवरसीज में यूनिवर्सिटी ऑफ वॉटरलू की प्रतिनिधि करुणा ओस्मान ने 10 से ज्यादा छात्रों की कॉउंसलिंग की। इस दौरान कनाडा जाने वाले इच्छुक बच्चों को मौके पर कनाडा में दाखिले दिया गया। जिसका करीब 4 इच्छुक लोगों ने फायदा उठाया और अपने आप को एनरोल करवाया।
इस मौके पर करुणा ओस्मान ने बताया के उन्हें BN ओवरसीज में कनाडा जाने वाले चाह्वानो से मिलकर अच्छा इसलिए लगा क्योंकि मात्रा चाहे कम थी परंतु कोई गलत तरीके जाने का चाहवान नहीं था। सभी पढ़े-लिखे पंजाबी थे जो आगे की पढाई कनाडा में करना चाहते है।
ये भी पढ़ें : CT इंस्टीट्यूट की सुरक्षा है ‘रामभरोसे’, यहां आतंकी लाते हैं AK-47 और विस्फोक पदार्थ
इस मौके पर बीएन ओवरसीज के सीईओ कमल कुमार भुमला ने करुणा ओस्मान का आधिकारिक तौर पर बुके देकर स्वागत किया। कमल भुमला ने कहा कि वह किसी प्रकार की कॉमेडी या ठगी इस काम में नहीं करना चाहते। भगवान से डरते हुए सही कार्य से ही उन्हें फुर्सत नहीं है। एक दिन में 10 विद्यार्थिओं को विशेष सेमिनार तथा 10-15 विद्यार्थिओं का फुटफॉल हैंडल करना बोहत बड़ी उपलब्धि है। वह इसमें संतुष्ट है के उनके द्वारा बाहर भेजे जाने वाले कोई गलत राह नहीं अपना रहे तथा करीब 20 नौकरियां उन्हीने प्रदान की हुई है।
जालंधर के सीटी इंस्टीट्यूट के हास्टल में रहते थे आतंकवादी
https://www.facebook.com/dailysamvad1/videos/372527856620629/?t=0








