डेली संवाद, जालंधर
डिप्स स्कूल अर्बन एस्टेट प्री-विंग के प्रांगण में कविता उच्चारण तथा एनैक्टमैंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कक्षानुसार आयोजित इस प्रतियोगिता में बच्चों ने फूल, काऊटिंग, ट्रैफिक लाईट, देश हमारा सबसे प्यारा आदि पर कविता सुना तथा उनपर एक्ट कर प्रतियोगिता में भाग लिया।
CT और Aryan ग्रुप की रद्द हो सकती है मान्यता, दर्ज हो सकता है देशद्रोह का मामला
इस प्रतियोगिता का मुख्य उदेश्य बच्चों के उत्साह को बढ़ावा देना है। हाल को प्रतियोगिता के अनुसार आर्टिस्टिक ढंग से सजाया गया तकि विद्यार्थियों को प्रोत्साहन मिल सके। इस प्रतियोगिता में प्री-नर्सरी के अराध्या, ने प्रथम, सानवी ने दूसरा तथा गार्गी व देवेन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। नर्सरी के राजवीर ने प्रथम, जिया राना ने दूसरा तथा अर्यनवीर तीसरे स्थान पर रहा।
इसी प्रकार केजी. तथा प्रैप के चैतन्य व किंजल ने प्रथम, अलवीत व हरनूर ने दूसरा अभिराज तथा नमीक्षा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विजेता विद्यार्थियों को स्कूल की प्रिंसीपल ने बधाई दी तथा प्रमात्र पत्र देकर पुरस्कृत किया। इस दौरान प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया तथा कहा कि उन्हें एक अच्छा मंच प्रदान करने के लिए वह भविष्य में भी इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाते रहेंगे।
MLA रिंकू का बड़ा आरोप- नगर निगम जालंधर का पूरा सिस्टम फेल, अफसर करप्ट औऱ बेलगाम, कौंसलर बेचारे एक ढक्कन के लिए तरस रहे हैं, देखें VIDEO
https://youtu.be/NowGYo8J-Z4






