डेली संवाद, जालंधर
जालंधर के वेस्ट हल्के में कार्रवाई करने पहुंची नगर निगम की ज्वाइंट कमिश्नर आशिका जैन को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। मौके पर पहुंचे वेस्ट हलके के विधायक सुशील रिंकू ने सीधे कहा कि अगर तुम लेडीस ना होती, आप की जगह कोई पुरूष होता तो यहां से जाने नहीं देता।
विधायक रिंकू ने कहा कि नहीं स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू जब गरीब मार करने पर बेबस हो गए, तो तू क्या चीज है। रिंकू ने कहा है कि वह किसी भी स्थिति में गरीब मार नहीं होने देंगे। क्योंकि उनका पूरा हल्का बस्तीत का है जहां इतनी चौड़ी सड़के नहीं है कि मौजूदा बिल्डिंग प्लान के तहत नक्शा पास हो सके।
रिंकू ने कहा है कि नगर निगम के बिल्डिंग bye-laws में यह नियम है कि जोनिंग सिस्टम करके कहीं का भी नक्शा पास किया जा सकता है। लोग पैसा जमा कराने के लिए तैयार है। लेकिन नगर निगम अफसर यह सिस्टम लागू नहीं कर रहे हैं।
https://youtu.be/NowGYo8J-Z4
रिंकू ने कहा कि कोई भी सरकार नहीं चाहेगी कि गरीब मार हो और मैं भी नहीं चाहूंगाा कि किसी गरीब का घर उजड़े।