डिप्स यू.ई-1 में गोल्डन मीट आयोजित, भारत के महान योद्धाओं की दिखाई झलक

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर

भारत के सुनहरी समय को दिखाने तथा महावीरों की गाथा दो दिखाने के उदेश्य को मुख्य रखते हुए डिप्स स्कूल अर्बन एस्टेट फेज-1 के प्रांगण में गोल्डन मीट का अयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डिप्स चेन की वाईस चेयरपर्सन प्रीतइंदर कौर तथा चीफ एडवाईज़र डा. जसमीत कौर उपस्थित हुए।

कार्यक्रम का आगाज मुख्य अतिथि द्वारा पारम्पारिक तरीके से ज्योति प्रज्जवलित करते हुए किया गया। पांचवीं से आठवीं कक्षा विद्यार्थियों के आयोजित इस मीट में भारत की पुरातन संस्कृति तथा शूरवीरों की गाथा की झलक को प्रस्तुत किया गया। इस दौरान पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने माहाराणा प्रताप के जीवन पर कोरियोग्राफी प्रस्तुत करते हुए उनकी बहादुरी से सबको परिचित करवाया।

CT और Aryan ग्रुप की रद्द हो सकती है मान्यता, दर्ज हो सकता है देशद्रोह का मामला

छटी कक्षा के विद्यार्थियों ने देश की साहसी वीरांगना झांसी की रानी तथा देश के प्रति उनके बलिदान से सबको परिचित करवाया। सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने शिवाजी मराठा तथा आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने मैसूर के शेर टीपू सुल्तान के जीवन पर आधारित घटनाओं व उनकी उपलब्धियों को सजीव चित्रित किया।

इन सभी नाट्य मंचन को देखकर सभी मंत्र मुग्ध हो गए। इस अवसर पर आए हुए अभिभावकों के लिए रोचक गतिविधियों का भी आयोजन किया गया। जिसमें सभी अभिभावकों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस दौरान स्कूल की प्रिंसीपल नीलू बावा ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया तथा कहा कि एेसे संगमंच द्वारा बच्चों की प्रभिा में निखार आता है तथा उनमें आत्मविश्वास का संचार होता है। सम्पूर्ण कार्यक्रम का मंच संचालन स्कूल की मेधावी छात्रा दिवांशी, मानवी तथा दीपांक्ष ने किया।

MLA रिंकू का बड़ा आरोप- नगर निगम जालंधर का पूरा सिस्टम फेल, अफसर करप्ट औऱ बेलगाम, कौंसलर बेचारे एक ढक्कन के लिए तरस रहे हैं, देखें VIDEO

https://youtu.be/NowGYo8J-Z4















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *