नितिन कौड़ा
डेली संवाद, जालंधर
जालंधर के कबीर विहार की निवासी एक महिला ने सनसनीखेज खुलासा किया है। महिला का आरोप है कि उसकी गली में रीटा नाम की एक महिला सैक्स रैकेट चलाती है। इसकी शिकायत जब पुलिस थाने में की गई तो उल्टे पुलिस ने उसके साथ अभद्र व्य़वहार किया। यही नहीं सैक्स रैकेट चलाने वाली महिला ने उसे धमकी दी है कि वह उसका गैंगरेप करवा कर हत्या करवा देगी। पूजा ने इंसाफ न मिलने पर शिव सेना बाल ठाकरे की कामगर सेना की महिला विंग की जिला प्रभारी नीरू ढंडा से संपर्क किया।
ये भी पढ़ें : CT इंस्टीट्यूट की सुरक्षा है ‘रामभरोसे’, यहां आतंकी लाते हैं AK-47 और विस्फोक पदार्थ
जिला प्रभारी नीरू ढंडा ने कहा कि पूजा को इंसाफ दिलवाने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे। उन्होंने कहा है कि इस बारे में पुलिस कमिश्नर को लिखित में शिकायत दी गई है। नीरू ने कहा कि पुलिस का एसएचओ गलत काम करने वाली महिला के साथ मिलकर शिकायत करने वाली पूजा को ही धमका रहा है।
यह है मामला
कबीर विहार की रहने वाली पूजा (काल्पनिक नाम) ने बताया कि उसके मोहल्ले में रीटा नाम की महिला सैक्स रैकेट का धंधा करती है। इसमें रीटा ने लड़कियों की जिंदगी दांव पर लगा दी है। जिसकी शिकायत उन्होंने बस्ती बावा खेल पुलिस थाने में की। लेकिन थाने का एसएचओ उलटे पूजा के साथ ही गलत व्यवहार करने लगा।
पूजा ने इस संबंध में एक आडियो क्लिप भी जारी किया है। जिसमें एसएचओ पूजा के साथ गलत बात करता है। पूजा ने इसकी शिकायत पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर से की है। वहीं, बस्ती बावा खेल के एसएचओ ने इस आरोप को नकारा है।
SEX RACKET की शिकाय़त करने पर महिला को मिली धमकी, धंधा करने वाली बोली – मैं तेरा गैंगरेप करवा दूंगी, देखें VIDEO
https://youtu.be/svzMMPkgo4U