अशोक सिंह भारत
डेली संवाद, नई दिल्ली
दक्षिण भारत के भाजपा नेता जेवीएल नरसिम्हा राव ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी पाकिस्तान से प्यार करती है और कांग्रेस के मंत्री व सदस्य पाकिस्तान की प्रशंसा करते नहीं थकते। राव ने कहा है कि राहुल गांधी को हर दक्षिण भारतीय से माफ़ी मांगनी चाहिए और पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू बर्खास्त किया जाना चाहिए।
CT और Aryan ग्रुप की रद्द हो सकती है मान्यता, दर्ज हो सकता है देशद्रोह का मामला
पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के पाक प्रेम को लेकर दिए गए बयान को लेकर बीजेपी की ओर से तीखी प्रतिक्रिया शुरू हो गई है। दक्षिण भारत के भाजपा नेता जेवीएल नरसिम्हा राव ने कहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान को दक्षिण भारत से बेहतर बताया और कहा कि पाकिस्तान में जाकर उन्हें बेहद अच्छा लगता है। सिद्धू ने कहा कि अगर वह तामिलनाडु जाते हैं तो भाषा सबसे बड़ी बाधा बनती है और वहां का खाना बिलकुल अलग है।
Navjot Singh Sidhu had y'day said 'If I go to Tamil Nadu, I don’t understand the language.Not that I don’t like the food,but I can’t take it for long.Culture is totally different.But if I travel to Pakistan there is no difficulty.Language is same&everything there is just amazing' https://t.co/PjCjeEmiVX
— ANI (@ANI) October 14, 2018
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि पाकिस्तान में खानपान और रहन सहन पंजाब की तरह ही है। यह बात अब भाजपा के गले नहीं उतर रही है और उन्होंने इसे देश प्रेम के विरुद्ध बताया है। नवजोत सिंह सिद्धू के इस बयान को देश की तौहीन करने वाला बयान घोषित किया है।
नरसिम्हा राव ने कहा कि अखंडता में एकता भारत की पहचान है। यहां अलग-अलग बोली और अलग-अलग खानपान है लेकिन उसके बावजूद यहां एकता है। उन्होंने कहा कि सभी राज्यों के लोग भारत के लिए अपनी जान छिड़कते हैं। किसी राज्य की तुलना पाकिस्तान से करना और पाकिस्तान को बेहतर बताना बेहद गलत है।
SEX RACKET की शिकाय़त करने पर महिला को मिली धमकी, कहा-गैंगरेप करवा दूंगी, VIDEO
https://youtu.be/svzMMPkgo4U






