डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह अगले हफ्ते चार दिन की यात्रा पर इजरायल जाएंगे और इस दौरान अापसी हितों को लेकर सार्थक वार्ता के साथ अनेक क्षेत्रों में दो पक्षों के बीच समझौते भी होंगे। कैप्टन सिंह ने आज यहां यह जानकारी दी।
#MeToo: जालंधर की महिला का सनसनीखेज आरोप, बोली-पुलिस थाने शिकायत करने गई तो SHO ने स्तन को घूरते हुए कहा शाम को अकेले में मिलो
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी यात्रा के दौरान राज्य के किसानों को परम्परागत फसलों के मुकाबले अन्य विकल्पों से बेहतर आमदनी सुनिनिश्चत करने के लिये पंजाब और इजरायल के बीच जल संरक्षण, आधुनिकतम कृषि तकनीक, बेहतरीन सिंचाई प्रणाली, पशुधन विकास, बागवानी एवं खाद्य प्रसंस्करण जैसे क्षेत्रों में समझौते भी किये जाएंगे।
उन्होंने कहा कि राज्य के पुलिस कर्मियों को किसी भी आतंकी वारदात अथवा आपात स्थिति के लिये प्रशिक्षित करने को लेकर भी इजरायल के साथ समझौता होगा ताकि राज्य की एनएसजी या अन्य केंद्रीय बलों पर निर्भरता कम हो सके तथा किसी भी आपात स्थिति से तत्काल निबटा जा सके।
सैक्स रैकेट की शिकायत करने पर महिला को मिली धमकी, धंधेवाली बोली-तेरा गैंगरेप करवा दूंगी, देखें VIDEO
https://youtu.be/svzMMPkgo4U