एथलैटिक मुकाबले में शाटपुट में ही पहला स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक जीत चुकी है सहजबीर
डेली संवाद, जालंधर
इनोसैंट हाट्र्स की रायल वल्र्ड ब्रांच में सातवीं कक्षा की सहजबीर कौर ने जिलास्तरीय एथलैटिक मीट 2018-19 में शाटपुट में स्वर्ण पदक जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया। इसके साथ ही उसने प्रदेश स्तरीय एथलैटिक टीम में अपनी जगह बना ली। इससे पूर्व भी सहजबीर कौर जोन ईस्ट के एथलैटिक मुकाबले में शाटपुट में ही पहला स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक जीत चुकी है।
सहजबीर स्कूल की मेधावी छात्रा है जोकि खेलों के साथ-साथ पढ़ाई में भी अच्छे अंक हासिल करती है। डायरैक्टर प्रिंसीपल धीरज बनाती ने रायल वल्र्ड के कोच कमलदीप व खेल विभाग के प्रभारी संजीव भारद्वाज को सहजबीर की इस सफलता पर बधाई दी। बौरी मैमोरियल एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट के अकादमिक सचिव डा. अनूप बौरी ने सहजबीर के उज्जवल भविष्य की कामना की और आश्वासन दिया कि सहजबीर को ट्यूशन फीस में राहत दी जाएगी।






