विष्णु
डेली संवाद, जालंधर
जालंधर पठानकोट हाईवे पर काला बकरा में महिला की हत्या और लूटपाट मामले में पुलिस ने आस-पास इलाके से करीब 40 लोगों को राउंडअप किया है। ये सभी गुर्जर बताए जा रहे हैं। आज तड़के से ही पुलिस की छापेमारी और धरपकड़ जारी है।
#MeToo: जालंधर की महिला का सनसनीखेज आरोप, बोली-पुलिस थाने शिकायत करने गई तो SHO ने स्तन को घूरते हुए कहा शाम को अकेले में मिलो
जानकारी के मुताबिक आज तड़के डीएसपी करतारपुर दिग्विजय कपिल की अगुवाई में पुलिस टीम ने काला बकरा, अलावलपुर और ब्यास पिंड के आस-पास बने गुर्जरों के डेरे और लेबरों को अड्डों पर दबिश दी। पुलिस ने यहां से करीब 40 लोगों को राउंडअप किया है। इस कार्रवाई में डीएसपी आदमपुर सुरिदर कुमार समेत कई थानों और चौकियों की पुलिस शामिल है।
सैक्स रैकेट की शिकायत करने पर महिला को मिली धमकी, धंधेवाली बोली-तेरा गैंगरेप करवा दूंगी, देखें VIDEO
https://youtu.be/svzMMPkgo4U