LED स्ट्रीट लाइट स्कैम में बैंकों के साथ धोखाधड़ी को लेकर कंपनी के खिलाफ ED से शिकायत

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर

कांग्रेस के कौंसलर रोहन सहगल ने शहर में 274 करोड़ रुपए से लगने वाली एलईडी लाइट में घोटाला उजागर करने के बाद अब नई शिकायत प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से की है। सहगल का आरोप है कि नीरव मोदी जैसे एलईडी लाइट के ठेकेदार पीसीपी ने बैंक के साथ फ्राड किया है। सहगल के मुताबिक जितने का काम नहीं थी, उससे कई ज्यादा गुना बैंकों से लोन लेकर बेईमानी की गई है।

#MeToo: जालंधर की महिला का सनसनीखेज आरोप, बोली-पुलिस थाने शिकायत करने गई तो SHO ने स्तन को घूरते हुए कहा शाम को अकेले में मिलो

कांग्रेस के रोहन सहगल ने बताया कि शहर में 65000 हजार स्ट्रीट लाइट को एलईडी में बदलने के लिए सिंगल टैंडर पर एक अफसर के रिश्तेदार को ठेका दिया गया। 40 करोड़ के काम को 274 करोड़ में ठेका देकर पूर्व की सरकार ने नगर निगम को भारी चपत लगाई है। इसकी शिकायत के बाद स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने काम पर रोक लगा दिया।

सहगल ने कहा कि आज वे ईडी के डिप्टी डायरैक्टर से मिलकर लिखित में शिकायत पेश की है। शिकायत में कहा गया है कि कंपनी के मुताबिक काम 174 करोड़ रुपए का है, जबकि बैंकों से 274 करोड़ के हिसाब से लोन लिया गया है। जिससे बैंक के साथ कंपनी ने धोखाधड़ी की है। 

जालंधर में गैंगरेप: पीड़िता की जुबानी, कैसे उसके जिस्म को दो हैवानों ने लूटा..देखें VIDEO

https://youtu.be/eT5O6E-Iw1w













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *