डेली संवाद, जालंधर
डिप्स स्कूल अर्बन एस्टेट , डिप्स ब्लूमिंग डेल्ज़ तथा प्री-विंग सूरानुस्सी में नवरात्रों के पावन पावन पर्व के चलते डांडिया डांस पार्टी का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों को हमारे पर्व तथा उससे जुड़ी प्रथाओं से अवगत करवाने के उदेश्य से गतिविधि को करवाया गया।
यह कार्यक्रम डिप्स चेन के एम.डी तरविंदर सिंह के दिशा निर्देशानुसार डिप्स यू.ई स्कूल के प्रिंसीपल नीलू बावा तथा सुरानुस्सी प्री-विंग की प्रिंसीपल मुक्ता बहल तथा डिप्स ब्लूमिंग डेल्ज़ की प्रिंसीपल सुरिन्द्रप्रीत कौर के नेतृत्व में आयोजित किया गया। कार्यक्रम दौरान सभी नन्हें-मुन्ने रंग विरंगे पारम्पारिक परिधानों में बहुत ही आकर्षक लग रहें थे।
डांडियां पार्टी का आगाज मां भगवती की प्रतिमां के आगे ज्योति जला कर किया गया। इसके उपरांत विद्यार्थियों ने डांडियां से संबंधित विभिन्न गीतों जैसे ढोल बाजे, मइया यशोदा, नगाड़े संग ढोल बाजे, राधा तेरी चुनरी, मोहे रंग दे… आदि पर नृत्य प्रस्तुत कर सभी को नाचने के लिए विवश कर दिया।
इस डांस पार्टी को रोचक रूप देते हुए स्कूल की अध्यापिकाओं ने भी बच्चों संग नृत्य किया । इस अवसर पर स्कूलो के प्रिंसीपल ने विद्यार्थियों को इस पर्व की बधाई दी तथा गतिविधि में भाग लेने पर प्रोत्साहित किया । उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां बच्चों को हमारे धार्मिक परम्परा के साथ जोड़ कर हमारे धर्म का प्रसार करती हैं।