#MeToo : यौन शोषण के आरोप के बाद NSUI अध्यक्ष फिरोज खान ने दिया इस्तीफा, BJP के अकबर पर बढ़ा दबाव

Daily Samvad
2 Min Read

नई दिल्ली: कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई के अध्यक्ष फिरोज खान (Fairoz Khan) ने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन पर संगठन से जुड़ी एक लड़की ने यौन शोषण का आरोप लगाया था।

#MeToo: जालंधर की महिला का सनसनीखेज आरोप, बोली-पुलिस थाने शिकायत करने गई तो SHO ने स्तन को घूरते हुए कहा शाम को अकेले में मिलो

सूत्रों का कहना है कि खान ने सोमवार को इस्तीफा सौंपा और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया. जम्मू-कश्मीर से ताल्लुक रखने वाले खान पर छत्तीसगढ़ की एक लड़की ने कुछ महीने पहले यौन शोषण का आरोप लगाया था जिसके बाद पार्टी ने तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया था।

समिति ने रिपोर्ट तैयार कर ली थी और जल्द ही सौंपने वाली थी. उधर, खान ने ‘भाषा’ के साथ बातचीत में कहा, ‘‘मैंने कल इस्तीफा दे दिया है. मैं आज भी इस बात पर कायम हूं कि मुझ पर लगे आरोप गलत हैं. मैं अदालत जाऊंगा. मैंने पार्टी की छवि की खातिर इस्तीफा दिया है।

गौरतलब है कि #MeToo अभियान के तहत कई महिलाओं ने यौन शोषण का आरोप है जिसमें कई नामी गिराने लोगों के नाम सामने आ रहे हैं।

सैक्स रैकेट की शिकायत करने पर महिला को मिली धमकी, धंधेवाली बोली-तेरा गैंगरेप करवा दूंगी, देखें VIDEO

https://youtu.be/svzMMPkgo4U















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *