डेली संवाद, अमृतसर
श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे पर ज्ञानी गुरबचन सिंह ने अपनी सेहत का हवाला देते हुए कहा कि वह इस सेवा को अब लंबे समय तक नहीं निभा सकते।
आपको बता दें कि अकाली दल के सुप्रीमो सुखबीर सिह बादल के पास इस वक्त छह नामों की सूची पहुंच चुकी है, लेकिन अभी कोई नाम तय नहीं हुआ है। सुखबीर के पास संता सिह उमेदपुरी, किरपाल सिह बडूंगर, ज्ञानी गुरमुख सिह व ज्ञानी रघुबीर सिह के नाम पहुंचे हैं। इन नामों को लेकर चर्चा हो रही है।