PM मोदी बोले- MP में सीएम पद के लिए कांग्रेस के तीन दावेदार, खींच रहे हैं एक दूसरे की टांग

Daily Samvad
4 Min Read

अशोक सिंह भारत
डेली संवाद, नई दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश में भाजपा के 15 साल के शासन को कांग्रेस की तरफ से चुनौती दिए जाने का बुधवार को मखौल उड़ाते हुए कहा कि उसके मुख्यमंत्री पद के तीन उम्मीदवार हैं, जो एक-दूसरे की टांग खींचते रहते हैं. उन्होंने दावा किया कि विपक्षी दल राज्य के विकास के बारे में सोच नहीं सकता।

पांच लोकसभा सीटों के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ अपने वीडियो कॉन्फ्रेंस में मोदी ने दावा किया कि कांग्रेस के एक दर्जन से ज्यादा नेता प्रदेश में मुख्यमंत्री पद के लिए महत्वकांक्षा पाले हुए हैं. उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान सरकार द्वारा ‘बीमारू’ से ‘बेमिसाल’ राज्य में बदल दिया गया है।

#MeToo: जालंधर की महिला का सनसनीखेज आरोप, बोली-पुलिस थाने शिकायत करने गई तो SHO ने स्तन को घूरते हुए कहा शाम को अकेले में मिलो

मोदी ने कहा कि कांग्रेस के पास इस चुनावी राज्य में कोई मुद्दा नहीं है और सत्तारूढ़ प्रदेश सरकार द्वारा किये गए चौमुखी विकास कार्यों से वह हताश हो गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा का विरोध करने के लिए कोई मुद्दा नहीं मिलने के बाद कांग्रेस ने राज्य सरकार को निशाना बनाने के लिये पाकिस्तान और बांग्लादेश की तस्वीरों का इस्तेमाल किया और वह ‘फर्जी खबरों’ का सहारा भी ले रही है।

मोदी ने कहा कि उन्होंने एक टीवी कार्यक्रम में देखा कि राज्य के सागर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाली और पहली बार मतदाता बनी लड़कियों में से 90 फीसदी ने भाजपा का समर्थन किया।

कांग्रेस के तीन मुख्यमंत्री उम्मीदवार हैं और एक दर्जन से ज्यादा कतार में हैं

पीएम मोदी ने संभवत: राज्य में विपक्षी दल के तीन प्रमुख नेताओं… कमल नाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह के संदर्भ में कहा, ‘कांग्रेस के तीन मुख्यमंत्री उम्मीदवार हैं और एक दर्जन से ज्यादा कतार में हैं।

उन्होंने भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, ‘जब एक दर्जन से ज्यादा लोगों की महत्वाकांक्षा मुख्यमंत्री बनने की हो तो वे लोगों के विकास के बारे में नहीं सोच सकते. आपको उनके झूठ जनता के सामने उजागर करने चाहिए।

भाजपा के खिलाफ किए जा रहे ‘दुष्प्रचार’ का जवाब कैसे दिये जाए

इस बीच कार्यकर्ताओं ने सवाल किया कि कांग्रेस द्वारा भाजपा के खिलाफ किए जा रहे ‘दुष्प्रचार’ का जवाब कैसे दिये जाए, तो मोदी ने कहा कि उन्हें इसे ‘मनोरंजन’ के तौर पर लेना चाहिए. उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, ‘आपको इसका आनंद लेना चाहिए. गंभीरता से न लें।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि वह कई बार ‘राजकुमार’ की अनदेखी कर देते हैं. उन्होंने यह टिप्पणी तब की जब पार्टी के एक कार्यकर्ता ने अपना परिचय राजकुमार के तौर पर दिया. इस पर प्रधानमंत्री ने फौरन ही उससे पूछ लिया कि यह उसका नाम है या वह वास्तव में ‘राजकुमार’ है।

स्वास्थ्य बीमा कार्यक्रम ‘आयुष्मान भारत’ से गरीब परिवारों को फायदा

पीएम मोदी ने यह भी बताया कि कैसे उनकी सरकार के महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य बीमा कार्यक्रम ‘आयुष्मान भारत’ से गरीब परिवारों को फायदा पहुंचा है. उन्होंने कहा कि इससे उन्हें बेहद संतुष्टि मिली है।

मोदी ने कहा, ‘यह ऐसा काम है जिसे गरीब कभी नहीं भूलेगा और हमेशा हमें आशीर्वाद देगा. अगर गरीब मजबूत होगा तो देश मजबूत होगा.’ उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से विनम्र रहने को कहा। उन्होंने यह कि कांग्रेस और वाम को उनके ‘अहंकार’ ने नीचे उतार दिया।

जालंधर में गैंगरेप: पीड़िता की जुबानी, कैसे उसके जिस्म को दो हैवानों ने लूटा..देखें VIDEO

https://youtu.be/eT5O6E-Iw1w















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *