निगम हाउस में मेयर ने पूछा- अवैध इमारत कैसे बनी, इंस्पैक्टर बोला- MLA के कहने पर…फिर हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा, पढ़ें

Daily Samvad
4 Min Read

नगर निगम हाउस की बैठक में कौंसलर और अफसर आमने-सामने
करप्शन के आरोप के बाद हाउस ने इंस्पैक्टर नीरज को सस्पैंड किया
नाराज अफसरों ने हाउस का किया बायकाट, कौंसलर बोले-सभी को सस्पैंड कर दो

डेली संवाद, जालंधर

जालंधर नगर निगम हाउस की बैठक में करप्शन के मुद्दे को लेकर अफसर और कौंसलर आमने-सामने आ गए हैं। कांग्रेसी कौंसलर मनदीप जस्सल ने आरोप लगाया कि रामामंडी में अवैध दुकानें और घर बनाए जा रहे हैं। जस्सल ने इलाके के इंस्पैक्टर नीरज शर्मा पर करप्शन का आरोप लगाया। मौके पर मेयर ने इंस्पैक्टर को बुलाया कि अवैध निर्माण क्यों हो रहे। पहले तो नीरज ने कुछ नहीं बताया, लेकिन बार-बार मजबूर किए जाने पर इंस्पैक्टर ने कहा कि सैंट्रल हलके के विधायक के कहने पर।

मेयर ने कहा कमिश्नर क्यूं बैठे है, वह भी जाए

इंस्पैक्टर नीरज शर्मा ने हालांकि विधायक राजिंदर बेरी का नाम नहीं लिया, लेकिन उन्होंने सैंट्रल हलके का नाम जरूर लिया। इसके बाद निगम हाउस ने इंस्पैक्टर नीरज शर्मा को सस्पैंड करने का प्रस्ताव पारित कर दिया। इससे नाराज नगर निगम के अफसरों ने हाउस की बैठक का बहिष्कार करते हुए बाहर निकल गए। वहां अकेले कमिश्नर बैठे रहे। गुस्साए मेयर जगदीश राजा ने कहा कि कमिश्नर साहब आप भी जाओ। 

#MeToo: जालंधर की महिला का सनसनीखेज आरोप, बोली-पुलिस थाने शिकायत करने गई तो SHO ने स्तन को घूरते हुए कहा शाम को अकेले में मिलो

इसके बाद सभी कौंसलरों ने कहा कि अफसरों ने हाउस की मर्यादा की तौहीन की है, जिससे अफसरों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। कौंसलरों ने हाउस में मांग की है कि अफसरों के इस रवैये के बारे में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से बात की जानी चाहिए।

नगर निगम अकंठ भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है – डिप्टी मेयर

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मेयर सुनील ज्योति, कांग्रेस के विधायक सुशील रिंकू के करप्शन के आरोपों के बाद आज निगम हाउस की बैठक में डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत सिंह बंटी ने कहा है कि नगर निगम करप्शन में डूबा हुआ है। उन्होंने कहा कि अफसरों की मिलीभगत से शहर में अवैध निर्माण बढ़ गए हैं। जिससे निगम खजाने में राजस्व का नुकसान हो रहा हैय़

इन कौंसलरों ने भी उठाया मुद्दा

सीनियर डिप्टी मेयर सुरिंदर कौर, डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत सिंह बंटी, पार्षद सुनीता रिंकू, उमा बेरी, सुशील कुमार, परमजीत सिंह रेरू, जेपी शमशेर सिंह खेहरा, मंदीप कुमार जसल, मदन खिंदर, पवन कुमार, शवेता धीर, बलजीत सिंह ठिंद, जसलीन सेठी, राजिन्द्र कुमार जनेजा, रोहन सहगल, बलराज ठाकुर, तरसेम सिंह, हरर्शन कौर, ओंकार राजीव, विपन कुमार चड्डा, रीटा शर्मा, राजविन्दर सिंह राजा, अवतार सिंह, दीपक शारदा, सुशील कालियां (विक्की कालिया), दविन्दर सिंह रोनी, गुरविन्दर पाल सिंह बंटी नीलकंठ, जगदीश राम, देशराज जसल व अन्य पार्षद मौजूद थे।

जालंधर में गैंगरेप: पीड़िता की जुबानी, कैसे उसके जिस्म को दो हैवानों ने लूटा..देखें VIDEO

https://youtu.be/eT5O6E-Iw1w















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *