डेली संवाद, अमृतसर
पठानकोट-अमृतसर रेलवे ट्रेक पर बड़ा हादसा हुआ है। दशहरा मना कर लौट रहे लोगों पर ट्रेन चढ़ गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में करीब 50 लोगों की मौत हो गई है। हादसे के बाद चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना पाकर मौके पर राहत बचाव दल पहुंच गया है। मरने वालों की संख्या के बारे मेंं अभी तक प्रशासन ने कोई पुष्टि नहीं की।
#MeToo: जालंधर की महिला का सनसनीखेज आरोप, बोली-पुलिस थाने शिकायत करने गई तो SHO ने स्तन को घूरते हुए कहा शाम को अकेले में मिलो
#Punjab: Police says, "There are more than 50 casualties. We are evacuating people, injured taken to the hospital", on accident in which several are feared dead in Choura Bazar near Amritsar pic.twitter.com/ITMeckyIN4
— ANI (@ANI) October 19, 2018
जानकारी के मुताबिक जौड़ा फाटक के पास दशहरा मेला चल रहा था। इस दौरान लोग पटरी पर खड़े होकर दशहरा का दहन देख रहे थे। यहां से दो लाइनें जाती हैं। एक जालंधर की तरफ तो दूसरी पठानकोट को। एक पटरी पर ट्रेन आई तो लोग दूसरी पटरी पर चले गए, इतने में दूसरी तरफ से भी ट्रेन आ गई।
जालंधर में गैंगरेप: पीड़िता की जुबानी, कैसे उसके जिस्म को दो हैवानों ने लूटा..देखें VIDEO
https://youtu.be/eT5O6E-Iw1w






