निगम हाउस में कंवलजीत कौर गुल्लू द्वारा उठाए मुद्दे के बाद रविंदरपाल चड्ढा ने लिखी चिट्ठी
कहा- गुल्लू के कहने पर होटल रेड पैटल और प्रभाकर भाइयों के खिलाफ आरटीआई डाली
महाबीर सेठ
डेली संवाद, जालंधर
नगर निगम हाउस की बैठक में आरटीआई एक्टिविस्ट्स रविंदरपाल सिंह चड्ढा पर कार्रवाई की मांग के बाद रविंदरपाल सिंह चड्ढा ने कौंसलर कंवलजीत कौर गुल्लू को एक खत लिखा है। दो पन्नों के इस खत में चड्ढा ने कंवलजीत कौर गुल्लू को भाभी बताते हुए लिखा है कि उनका दोस्त यानि मोहिंदर सिंह गुल्लू उनके गुरु अब नाराज क्यों हैं?
चिट्ठी में रविंदरपाल सिंह चड्ढा ने लिखा कि रैड पैटल होटल जब बन रहा था तब वीर यानि गुल्लू के कहने पर नगर निगम में शिकायत दी। यही नहीं गुल्लू के कहने पर होटल रैड पैटल की आरटीआई लगाई। तब वह सही था क्या? अब जब गुल्लू खुद नाजायज काम कर रहे हैं और उसकी शिकायत और आरटीआई लगाई तो ये गलत हो गया।
#MeToo: जालंधर की महिला का सनसनीखेज आरोप, बोली-पुलिस थाने शिकायत करने गई तो SHO ने स्तन को घूरते हुए कहा शाम को अकेले में मिलो
गुल्लू वीरे, मैं गलत को गलत और सही को सही कहने का माद्द रखता हूं। आपने ही तो यह सबकुछ सिखाया है। आप मेरे बड़े भाई और गुरु हैं। फिर जब आप गलत करें तो मैं चुप बैठूं। मेरी आत्मा नहीं मानती है। मैं गुरुघर गया। वहां मत्था टेककर पर्ची डाली। पर्ची में शिकायत करने की हां निकली, फिर मैंने आपके नाजायज काम की शिकायत की।
गुल्लू वीरे, इलैक्शन के समय आपने ने प्रभाकर भाइयों की शिकायत करवाई। लेकिन बाद में आपने प्रभाकर से दोस्ती कर ली। ये मुझे ठीक नहीं लगा। आप जिस प्रभाकर की शिकायत मुझसे करवा रहो, उसे बाद में आप गले लगे रहा। आप सियासतदान है, आप राजनीति कर सकते हैं, मैं सच्चा-सुच्चा बंदा हूं। आपने जो कहा, मैंने वही किया।
और अंत में, इसे जरूर पढ़ना….
उसदे नाल यारी कदो न राखियो, जिस नूं आपणे पर गुरुर होवे।
मां-बाप नूं बुरा न आखियो, चाहे लक्ख चेहरे ते नूर होवे।
ओ बुलिआ, दोस्ती सिर्फ उत्थे करिओ, जित्थे दोस्ती निभावण दा दस्तूर होवे।
पढ़ें रविंदरपाल सिंह चड्ढा की पूरी चिट्ठी, डेली संवाद पर

जालंधर में गैंगरेप: पीड़िता की जुबानी, कैसे उसके जिस्म को दो हैवानों ने लूटा..देखें VIDEO
https://youtu.be/eT5O6E-Iw1w







