डेली संवाद, जालंधर/लखनऊ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट किया है कि अमृतसर में विजयदशमी उत्सव के दौरान हुए हृदय विदारक रेल हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए सभी मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जाहिर की है।
वहीं, अमृतसर ट्रेन हादसे पर पंजाब सरकार ने राज्य शोक घोषित कर दिया है. सभी ऑफिस और शैक्षिक संस्थान शनिवार को बंद रहेंगे। अमृतसर में हुए ट्रेन हादसे के बाद केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने यूएस में अपनी सभी मीटिंग रद्द कर दी हैं और जल्द वह भारत लौट रहे हैं।
https://twitter.com/CMOfficeUP/status/1053296523117772801
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अमृतसर में हुए हादसे पर दुख जाहिर करते हुए लिखा है कि अमृतसर में हुई घटना से सदमे में हूं. भारतीय रेलवे और लोकल प्रशासन घटना से प्रभावित लोगों की मदद करने की कोशिश कर रहा है।
रेलवे ने जारी की हैल्प लाइन नंबर
https://twitter.com/ANI/status/1053321314239475713
https://twitter.com/ANI/status/1053323654191349761
पटरी पर कैसे बिछी हैं लाशें, महिलाएं बच्चे कर रहे हैं विलाप…देखें VIDEO
https://youtu.be/P94J2IJ2H0Y