डेली संवाद, जालंधर
इनोसैंंट हाट्र्स ग्रुप आफ इंस्टीच्यूशंस में थीम पर आधारित गतिविधियां होटल मैनेजमैंट के विद्यार्थियों के लिए करवाई गईं। इन गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या 150 से ऊपर थी।
यह गतिविधियां विभिन्न प्रकार के थीम पर आधारित थीं, जैसे कि ग्रो-ग्रीन, क्लीन इंडिया, सेव गर्ल चाइल्ड, पावर प्वाइंट प्रैजेनटेशन, रोल प्ले आदि। इन थीम के आधार पर गतिविधियां करवाई गईं जैसे कि पोस्ट मेकिंग और गाना गाने का मुकाबला। ऐसी गतिविधियां करवाने का उद्देश्य विद्यार्थियों के भीतर छिपी प्रतिभा को बाहर लाना होता है।
अकादमिक सचिव डा. अनूप बौरी ने कहा कि ऐसी गतिविधियां लाभकारी
इन गतिविधियों में विभिन्न सेमेस्टरों के विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बौरी मैमोरियल एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट के अकादमिक सचिव डा. अनूप बौरी ने कहा कि ऐसी गतिविधियां भविष्य मेंं विद्यार्थियोंं के लिए फायदेमंद साबित होती हैं। इनोसैंट हाट्र्स ग्रुप आफ इंस्टीच्यूशंस के ग्रुप डायरैक्टर डा. शैलेश त्रिपाठी और होटल मैनेजमैंट के प्रिंसीपल प्रो. दीपक पाल ने इस समारोह की भरपूर प्रशंसा की।






