डेली संवाद, अमृतसर
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि धार्मिक त्यौहारों व सामाजिक कार्यक्रमों की अनुमति देने के लिए दिशानिर्देश बनाये जाएं ताकि भविष्य में अमृतसर दुर्घटना जैसे हादसों को रोका जा सके। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार दिशानिर्देश राज्य के किसी भी हिस्से में और किसी भी मौके पर आयोजित ऐसे कार्यक्रमों-जमावड़ों के लिए नियम व कायदों को स्पष्ट रूप से परिभाषित करने वाले होने चाहिए।
इसी के साथ कैप्टन अमरिंदर ने गृह सचिव को दिवाली के लिए पटाखों की बिक्री और भंडारण को लेकर सुरक्षा नियमों और दिशानिर्देशों को पालन सुनिश्चित करने के लिए भी तुरंत एडवायजरी भेजने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि ऐसे मामलों में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
#MeToo: जालंधर की महिला का सनसनीखेज आरोप, बोली-पुलिस थाने शिकायत करने गई तो SHO ने स्तन को घूरते हुए कहा शाम को अकेले में मिलो
उन्होंने कहा कि अमृतसर दुर्घटना की जिम्मेदारी तय की जायेगी पर साथ ही यह सुनिश्चित करना भी जरूरी है कि भविष्य में ऐसी दुर्घटना न हो। उधर, पंजाब में अमृतसर ट्रेन हादसे के शिकार हुये लोगों के परिजनों को यकीन नहीं हो रहा है कि उनके अपने अब इस दुनिया में नहीं रहे। वहीं बताया जा रहा है कि अमृतसर के निकट शुक्रवार को ट्रेन दुर्घटना में मारे गए 61 लोगों में से अब तक 39 लोगों की पहचान हो पाई है।
अधिकारियों ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन हादसे में घायल हुए लोगों को सात अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि 29 शवों का पोस्टमार्टम कराया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि अमृतसर में जोड़ा फाटक के निकट शुक्रवार शाम को रावण दहन देखने के लिए रेल की पटरियों पर खड़े लोग एक ट्रेन की चपेट में आ गए जिससे कम से कम 61 लोगों की मौत हो गई और 72 अन्य घायल हो गए ।
पटरी पर कैसे बिछी हैं लाशें, महिलाएं बच्चे कर रहे हैं विलाप…देखें VIDEO
https://youtu.be/P94J2IJ2H0Y






