ताइवान। ताइवान में बड़ा रेल हादसा हुआ है। इस हादसे में अभी तक 17 लोगों की मरने की पुुष्टी की गई है। जबकि 100 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है।
17 people were killed and 101 injured after a train derailed, reports AP quoting Taiwan's railway administration.
— ANI (@ANI) October 21, 2018
ताइवान में हुए इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। फिलहाल वहां बचाव कार्य युद्ध स्तर पर शुरू हो गया है। न्यू एजैंसी के मुताबिक अभी तक 17 लोगों के मरने की बात ताइवान रेल प्रशासन ने कही है। जबकि 101 लोगों के घायल होने की बात कही गई है।
पटरी पर कैसे बिछी हैं लाशें, महिलाएं बच्चे कर रहे हैं विलाप…देखें VIDEO
https://youtu.be/P94J2IJ2H0Y